केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों की आमदानी को दोगुना करे के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का केवल एक ही मकसद है कि किसी तरह से किसान को लाभ पहुंचाया जा सकें. सरकार की अनेक योजनाओं के चलते किसान सब्सिडी के रेट पर मशीन खरीद सकते हैं. हालांकि कई किसानों को इस बारे में पता नहीं होता जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है.
इसके अलावा किसान इन मशीनों को इस्तेमाल कर बेहतर किसानी कर सकते हैं. साथ ही किसानों को मशीनों की तरफ लाने का मकसद है कि किसान तकनीक के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सकें. जिससे उनकी आय में काफी इजाफा हो सकता है. सरकार की योजनाओं का फायदा पढ़ा-लिखा वर्ग भी उठाकर खेती की तरफ रुख कर रहा है.
ऐसे ही एक पढ़े-लिखे किसान हैं विक्की मलिक. वह ग्रेजुएट हैं साथ ही मैकेनिकल डिप्लोमा किया हुआ है. वह फिलहाल पानीपत में रहते हैं. विक्की ने अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद अपने चाचा को देखने हुए किसानी के खेत में उतरने का फैसला लिया.
विक्की पढ़े-लिखे है इसलिए वह सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर तकनीक की मदद से खेती करते हैं. वह ऐसा पिछले करीब 5 सालों के करते आ रहे हैं. साथ ही वह दूसरे किसानों को भी इस तरह से खेती करने के लिए सुझाव देते हैं. वह प्राकृतिक रूप से खेती करते हैं और दूसरों को भी यही सलाह देते हैं.
विक्की का कहना है कि सरकार की योजनाएं किसानों के लिए काफी लाभकारी हैं. पर किसान सरकार की इन योजनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसानों को जागरूक किया जाए. जिससे कि किसानों को लाभ पहुंच सके.
वे कहते हैं कि जिस प्रकार फसल बीमारी का शिकार हो जाती है, ऐसे में प्राकृतिक रूप से खेती करना एक बेहतर विकल्प है, जिससे खेती बर्बाद ना हो. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार किस प्रकार अपने बजट में ऑर्गेनिक खेती को लेकर बात करती है और इस तरफ कदम बढ़ाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today