पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुरदासपुर से साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़कर राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने की मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग के बाद शुक्रवार से ही ये अफवाहें मीडिया में थीं कि पार्टी युवराज को टिकट दे सकती है. युवराज ने एक्स (ट्विटर) पर इन खबरों का सिरे से खंडन कर दिया है. गुरदासपुर से फिलहाल बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बीजेपी सांसद हैं. हालांकि सूत्रों पर अगर यकीन करें तो पार्टी उनके रवैये से खुश नहीं है.
42 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर युवराज ने कहा है कि उनका जुनून लोगों की मदद करने में है. इसके साथ ही उन्होंने 'YOUWECAN' फाउंडेशन के माध्यम से परोपकारी प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। युवराज ने लिखा, 'मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन और मदद करने में है और मैं अपने फाउंडेशन YOUWECAN के जरिए से ऐसा करना जारी रखूंगा. अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें.'
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा, बीजेपी के एक और सांसद ने लोकसभा चुनावों से बनाई दूरी!
कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि युवराज सिंह गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. यहां पर मौजूदा सांसद सनी देओल को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सनी ने पिछले साल फिर से चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी से इनकार कर दिया था. युवराज सिंह के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें तब तेज हो गईं जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी मां शबनम सिंह के साथ हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. गुरदासपुर से सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को उतारने के भाजपा के इतिहास ने भी युवराज सिंह की उम्मीदवारी के बारे में अफवाहों को तेज करने में मदद की.
यह भी पढ़ें- जानिए मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट विदिशा के बारे में, जहां से शिवराज सिंह चौहान लड़ सकते हैं चुनाव
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को हराया. जाखड़ मई 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे. कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्वाचन क्षेत्र से सनी 'अनुपस्थिति' को लेकर उन पर निशाना साधा था. उन्होंने सनी को याद दिलाया था कि राजनीति का मतलब लोगों की सेवा करना और चौबीसों घंटे उपलब्ध रहना है. सीएम मान ने देओल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि गुरदासपुर से निर्वाचित होने के बावजूद भाजपा सांसद को पठानकोट की बुनियादी जानकारी ही नहीं है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today