पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद जयंत सिन्हा ने भी पार्टी से उन्हें चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है. जयंत ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने के लिए कहा है. इससे माना जा रहा है कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में शामिल नहीं होना चाहते हैं. गंभीर की ही तरह से सिन्हा ने भी एक्स (ट्विटर) पर अपने फैसले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वह जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर ध्यान देना चाहते हैं और इसलिए उन्हें अब चुनावी कर्तव्यों से आजादी चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी से किनारा नहीं कर रहे हैं.
हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. बेशक, मैं आर्थिक और शासन के मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा.' जयंत, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा के बेटे हैं.
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है. उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. जय हिन्द!'
यह भी पढ़ें- जानिए मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट विदिशा के बारे में, जहां से शिवराज सिंह चौहान लड़ सकते हैं चुनाव
जयंत सिन्हा झारखंड के हजारीबाग से आते हैं. इससे पहले वह साल 2014 और 2019 तक पीएम मोदी के कैबिनेट में मंत्री थे. उनके पास वित्त राज्य मंत्री और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री की जिम्मेदारी थी. सिन्हा को UDAN क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना शुरू करने का श्रेय दिया जाता है. इस योजना के तहत तीन सालों में भारत में एयरपोर्ट्स की संख्या में 50 फीसदी तक विस्तार किया गया था. इसके अलावा 'डिजिटलस्काई ड्रोन नीति' और 'डिजीयात्रा'सहित कई डिजिटल इनीशिएटिव को भी लागू किया था.
यह भी पढ़ें- यूपी में अपने सहयोगियों के लिए बीजेपी ने किया 6 सीटें छोड़ने का फैसला, पहली मीटिंग में अहम फैसले
सिन्हा की यह घोषणा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के ऐलान के कुछ घंटो बाद आई. गंभीर ने क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है. सिन्हा की तरह ही गंभीर ने भी एक्स पर एक पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने लिखा, 'मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद!'
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today