मध्य प्रदेश के सतना में किसानों की खाद की समस्या ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना तब हुई जब शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे थे. कांग्रेस पार्टी ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधा.
बीते कुछ दिनों से प्रदेश भर से किसानों की खाद की तमाम खबरें सामने आई हैं. ताजा घटनाक्रम सतना से भी सामने आया जिसमें किसान कहीं खाद की लंबी लाइन में अपमानित हुआ तो कहीं बीजेपी विधायक के साने पीटा गया. इस मुद्दे को अब कांग्रेस नेताओं ने आड़े हाथों ले लिया है और आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में किसान खाद की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपनी जायज मांगों को उठाने वाले किसानों पर सरकार द्वारा बर्बरता की जा रही है और उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसी के विरोध में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री के काफिले को रोककर उनसे किसानों की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की.
कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने इस विरोध के दौरान कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि "किसानों पर फर्जी मुकदमे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे." उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. विधायक ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार ने किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए और खाद संकट का समाधान तुरंत नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. इस घटना ने सतना समेत पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. देखना यह होगा कि सरकार इस विरोध के बाद क्या कदम उठाती है और किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे करती है.
विधायक कुशवाहा ने कहा, आज प्रदेशभर में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. यह सिर्फ सतना की बात नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में किसान लाइन में लगे हैं, उन्हें खाद नहीं मिल रही है. सरकार किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है, उन पर लाठीचार्ज कर रही है. यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक ने कहा, आज जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां आए हैं, तो हमने सोचा कि क्यों न उन्हें रोका जाए और किसानों की समस्या से अवगत कराया जाए. हमने उनसे साफ कहा है कि अगर इन किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए और खाद का संकट जल्द से जल्द हल नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. हम बड़ा आंदोलन करेंगे और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे.(वेंकटेश द्विवेदी का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today