नीतीश कुमार ने बनाया संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्‍यक्ष, कमान संभालते ही बिहार के लिए स्पेशल स्टटेस का जिक्र 

नीतीश कुमार ने बनाया संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्‍यक्ष, कमान संभालते ही बिहार के लिए स्पेशल स्टटेस का जिक्र 

बिहार के मुख्‍यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुखिया नीतीश कुमार ने संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है. पिछले कई दिनों से इस बात पर चर्चाएं थीं कि नीतीश किसी और को पार्टी की कमान सौंपने की शुरुआत कर सकते हैं. 29 जून को हुई राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में इन चर्चाओं पर विराम भी लग गया. राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में सांसद  संजय झा के नाम पर मुहर लग गई है.

Advertisement
नीतीश कुमार ने बनाया संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्‍यक्ष, कमान संभालते ही बिहार के लिए स्पेशल स्टटेस का जिक्र संजय झा को नीतीश ने दी बड़ी जिम्‍मेदारी

बिहार के मुख्‍यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुखिया नीतीश कुमार ने संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है. पिछले कई दिनों से इस बात पर चर्चाएं थीं कि नीतीश किसी और को पार्टी की कमान सौंपने की शुरुआत कर सकते हैं. राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में इन चर्चाओं पर विराम भी लग गया. 29 जून को हुई राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में सांसद संजय झा के नाम पर मुहर लग गई है. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जेडीयू राष्‍ट्रीय स्तर की पार्टी बने और ये नीतीश कुमार को सबसे बड़ा गिफ्ट होगा. 

बिहार के लिए स्पेशल पैकेज

संजय झा ने कहा कि जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं, इस लोकसभा चुनाव में वो तमाम लोग गलत साबित हुए हैं. इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी है. संजय झा का कहना था कि नीतीश कुमार ने उन्‍हें नई जिम्मेदारी सौंपी है और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह उस पर खरे उतर सकें. इसके साथ ही उन्‍होंने बिहार को स्पेशल पैकेज दिलाने की भी बात कही. 

यह भी पढ़ें-MSP गारंटी समेत किसानों के अन्‍य मुद्दों पर पलटी मार गई कांग्रेस! आंदोलनकारी किसानों की भी सुध लो 'इंडिया'

नीतीश के खास संजय 

संजय झा ने अक्‍टूबर में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी अपने इरादे बता दिए. उन्‍होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि वह बीजेपी के साथ लड़े और इस पर बीजेपी से बात की जाएगी. गौरतलब है कि संजय झा नीतीश कुमार के काफी विश्वसनीय और खास जेडीयू नेताओं में रहे हैं. वह राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता भी बनाए गए हैं. सवर्ण जाति आने वाले संजय झा की बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए के साथ लाने में बड़ी भूमिका रही है.  

यह भी पढ़ें-यूपी में जरूरत से काफी कम है खाद का स्टॉक, भंडार में केवल 4.8 मिलियन टन बचा है उर्वरक

कई अहम मुद्दों पर चर्चा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग भी की गई है. साथ ही झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी बातचीत हुई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा, जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी  और दिलेश्वर कामैत के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.  

POST A COMMENT