RSS प्रमुख से लंबी मुलाकात के बाद BJP अध्यक्ष को लेकर हुआ सवाल, शिवराज सिंह ने दिया ये जवाब

RSS प्रमुख से लंबी मुलाकात के बाद BJP अध्यक्ष को लेकर हुआ सवाल, शिवराज सिंह ने दिया ये जवाब

भारतीय जनता पार्टी के अगले अध्यक्ष को लेकर अब चर्चा तेज हो चली है. हाल ही में शिवराज सिंह चौहान की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक लंबी मुलाकात भी हुई थी. इसी को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे टाल दिया और कहा कि उनका पूरा ध्यान कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने पर है.

Advertisement
RSS प्रमुख से लंबी मुलाकात के बाद BJP अध्यक्ष को लेकर हुआ सवाल, शिवराज सिंह ने दिया ये जवाब  केंद्रीय कृषि‍ मंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के अगले अध्यक्ष बनने की संभावनाओं से जुड़े सवालों को टाल दिया और ये कहा कि उनका पूरा ध्यान इस वक्त कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने पर है. बता दें कि पिछले सप्ताह नई दिल्ली में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ शिवराज की कथित लंबी मुलाकात हुई थी. इसी मीटिंग के बारे में जब मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछा गया कि इस मुलाकात के बाद उनके भाजपा अध्यक्ष पद की दावेदारी की अटकलों को बल मिला है, तो शिवराज ने इन सवालों को टाल दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने मंत्री पद की जिम्मेदारियों को संभालने में व्यस्त हैं.

'पक्षी की आंख की तरह, मेरा एक ही लक्ष्य'

इस सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा, "मैं एक बात कहना चाहता हूं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है. इस समय कृषि मेरे रोम-रोम में है और किसान मेरी सांसों में हैं." उन्होंने जोर देकर कहा कि एक पक्षी की आंख की तरह, मेरा एक ही लक्ष्य है - कृषि उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कैसे किया जाए और अधिक लखपति दीदी कैसे बनाई जाएं. बता दें कि लखपति दीदी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सदस्य होती हैं, जिनकी वार्षिक घरेलू आय 1 लाख रुपये से अधिक होती है.

"मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता"

जब पत्रकारों ने अगले भाजपा अध्यक्ष के मुद्दे पर और सवाल पूछे तो चौहान ने कहा, "न तो मैंने कभी इस बारे में सोचा है, न ही किसी ने मुझे बताया है. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता. मैं कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हूं. मैं इस काम को पूजा की तरह कर रहा हूं. किसानों की सेवा करना मेरे लिए भगवान की पूजा है और मैं यह पूजा करता रहना चाहता हूं." बता दें कि शिवराज सिंह चौहान (66) एक प्रमुख ओबीसी नेता हैं, जो रिकॉर्ड चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें जमीनी स्तर से जुड़े राजनेता के रूप में देखा जाता है.

नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार जीत दिलाने के बाद, उन्होंने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी और 2024 का लोकसभा चुनाव विदिशा से लड़ा और जीता. बाद में शिवराज, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में शामिल हुए. वर्तमान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का तीन साल का कार्यकाल करीब 2 साल पहले समाप्त हो गया था. उसके बाद उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.

(सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-
पश्चिम की ओर खिसक गया मॉनसून... वेदर थिंक टैंक ने बताया कैसे 40 सालों में बदल गया देश का मौसम
यूपी में खाद को लेकर शुरु हुई मारा-मारी, किसानों की लगी लंबी कतार, एसडीएम ने किसानों को बांटे टोकन

 

POST A COMMENT