दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कपास की इंपोर्ट ड्यूटी और कपास किसानों के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीठ पीछे चोरी चोरी कुछ ऐसे फ़ैसले लिए हैं जो देश भर के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है. अभी हाल में कपास की इंपोर्ट ड्यूटी को जीरो किए जाने के मामले में केजरीवाल ने कहा कि देश के 90 प्रतिशत किसानों को पता ही नहीं कि क्या हुआ है. जब ये फ़ैसले सामने आएंगे तो ढेरों किसानों के सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचेगा. उन्होंने कहा, अमेरिका के दबाव में यह फ़ैसला लिया गया है कि अमेरिका से जो कपास भारत आएगा, उस पर जीरो परसेंट ड्यूटी लगेगी. अभी अभी तक उस पर 11% ड्यूटी लगती थी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि अमेरिका से आने वाले कपास पर लगने वाली 11 प्रतिशत ड्यूटी हटा ली गई है. अब अमेरिका से आने वाले कपास पर कोई ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. अमेरिका से जो कपास भारत आएगा या आना शुरू हो गया है, वह कपास भारत के किसानों की कपास से 15-20 रुपया प्रति किलो सस्ता होगा. अब भारत के किसान कहां जाएंगे और वह अपनी कपास कहां बेचेंगे? हमारे किसानों का कपास अक्टूबर से मंडी में आएगा. कर्ज़ा लेकर उन्होंने कपास की खेती की है. जब तक हमारा कपास मंडी में आएगा तब तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री अमेरिका के कपास को ख़रीद चुकी होगी. अक्टूबर के महीने में हमारे देश के किसानों का कपास मंडी में आएगा, तब उन्हें ख़रीदने वाला कोई नहीं बचेगा और तब आने पौने दाम पर उन्हें अपना कपास बेचना होगा.
केजरीवाल ने कहा, पिछले साल उन्हें 6 हज़ार रुपये प्रति क्विंटल की दर से कपास बेचना पड़ा था. इस बार उन्हें ये क़ीमत भी नहीं मिलेगी. पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र के किसान इससे प्रभावित होंगे. मोदी जी ने किसानों की पीठ में छुरा भोंका है. अमेरिका और ट्रंप ने 50% टैरिफ़ लगाया है भारत के ऊपर. अमेरिका ने गुंडागर्दी करके 50% अगर टैरिफ़ लगाया है तो हमें क्या करना चाहिए था? हमें कपास के ऊपर इंपोर्ट ड्यटूी बढ़ाकर 50 परसेंट टैरिफ कर देना चाहिए था. यूरोप से अमेरिका जाने वाले कारों पर 25% टैरिफ़ लगाया तो यूरोप ने अमेरिका से आने वाली मोटरसाइकिल पर 50% टैक्स लगा दिया, जिसकी वजह से ट्रंप को झुकना पड़ा था. जब कनाडा के ऊपर अमेरिका ने 35% टैरिफ लगाया तो कनाडा ने अमेरिका पर 25% टैक्स लगा दिया जिसकी वजह से ट्रंप को झुकना पड़ा.
केजरीवाल ने कहा, मैक्सिको, चीन, कनाडा, यूरोपीय यूनियन हर जगह उनकी सरकारों ने ट्रंप का बहादुरी से जमकर जवाब दिया. ट्रंप एक कायर और बुज़दिल आदमी है. जो देश ट्रंप के आगे डटकर खड़ा हुआ, ट्रंप को उसके आगे झुकना पड़ा. मोदी जी की न जाने क्या मजबूरी है जो ट्रंप के आगे भीगी बिल्ली बने हुए हैं. ट्रंप ने हम पर 50% टैरिफ़ लगाया तो हमें उस पर 100% फ़ीसदी टैक्स लगाना चाहिए था. हम 140 करोड़ लोग हैं और एक बड़ी मार्केट हैं. दुनिया का कोई भी देश भारत की नाराज़गी बर्दाश्त नहीं कर सकता और दुनिया का हर देश भारत में अपना माल बेचने के लिए बेताब है. अगर हम हिम्मत दिखाते तो ट्रंप को हमारे सामने झुकना पड़ता लेकिन मोदी जी ट्रंप के सामने झुके हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, पूरा देश जानना चाहता है कि मोदी जी क्यों झुके हैं? ना यह सिर्फ़ हमारे रोज़गार या उद्योग का मुद्दा नही है बल्कि भारत के सम्मान का मुद्दा है. 140 करोड़ लोग मोदी जी के साथ साथ खड़े हैं. आप हिम्मत दिखाइए हम आपके साथ खड़े हैं. हम मांग करते हैं कि सरकार कपास पर 11 पर्सेंट ड्यूटी को हटाने वाला आदेश तुरंत वापस ले और अमेरिका से आने वाले कपास के ऊपर फिर से ड्यूटी लगाई जाए और हमारे देश के किसानों को बचाया जाए. सात सितंबर को गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िले के चोटिला में हम किसानों के लिए एक बड़ी रैली करेंगे जहां गुजरात में सबसे ज्यादा कपास के किसान रहते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today