टिकैत की महांपचायत में सपा सांसद इकरा हसन के बयान पर बवाल, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

टिकैत की महांपचायत में सपा सांसद इकरा हसन के बयान पर बवाल, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महापंचायत के दौरान मंच से सपा सांसद इकरा हसन ने ऐसा बयान दे दिया, जिसपर अब विवाद हो गया है. बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसे लेकर हिंदू संगठनों ने सांसद पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
टिकैत की महांपचायत में सपा सांसद इकरा हसन के बयान पर बवाल, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांगशिवसेना के मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुजफ्फरनगर में आयोजित रैली में राकेश टिकैत का जमकर विरोध हुआ था. इस दौरान धक्‍का-मुक्‍की में टिकैत की पगड़ी भी गिर गई थी. इस घटना के विरोध में अगले दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक महापंचायत बुलाई थी. इसमें समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी मंच साझा किया था. महापंचायत में मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक, कैराना से सपा सांसद इकरा हसन और मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान शामिल थे. लेकिन इस दौरान मंच से इकरा हसन ने ऐसा बयान दे दिया, जिसपर अब विवाद हो गया है. बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

मंच से विवादित बयान देने का आरोप

महापंचायत के दौरान मंच से किसानों को संबोधित करते हुए इकरा हसन ने कहा कि पूरे समाज में एकता का संदेश देने के लिए राकेश टिकैत जनआक्रोश रैली में विरोध करने के लिए गए थे. लेकिन वहां पर जिन लोगों ने यह बर्बरता दिखाई, जिन लोगों ने इस निंदनीय काम को अंजाम दिया वह भी किसी आतंकी से काम नहीं है, उनका हम पुरजोर विरोध करते हैं. इकरा हसन के इस बयान से हिंदू संगठनों में खासा नाराजगी है, जिसको लेकर संयुक्त हिंदू मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरनगर जनपद के एसएसपी अभिषेक सिंह से मुलाकात कर इकरा हसन पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें - देश हित में किसानों का रेल रोको आंदोलन रद्द, पंढेर ने कहा- लेकिन जारी रहेगी मांग

सांसद पर केस दर्ज कराने की मांग

संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान का विरोध करने वालों को आतंकवादी बताने वाली इकरा हसन के विरुद्ध आतंकी गतिविधियों का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और साथ ही उनके मोबाइल और बैंक खातों की जांच होनी चाहिए कि कहीं इनका किसी आतंकवादी संगठन से संबंध तो नहीं है. मनोज सैनी ने कहा कि अगर इकरा हसन पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो हम अपने स्तर पर उनका विरोध करेंगे और जो-जो इस्लामी आतंकवाद के समर्थन की बात करेंगे, उसका हम सड़कों पर उतरकर विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सांसद को दी हिदायत

इकरा हसन के बयान को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इकरा हसन को सलाह देते हुए कहा कि यह गलत है, इस तरह के बयान कम से कम मुजफ्फरनगर में आकर कैराना सांसद को नहीं देने चाहिए थे. वह एक सांसद है. उन्हें गरिमा से बात करनी चाहिए. वे नई-नई सांसद बनी है तो मेरी सलाह है कि वह ऐसा ना करें. इस तरह के बयान कहीं ना कहीं एकता को तोड़ते हैं, नुकसान पहुंचाते हैं.

POST A COMMENT