भाखड़ा पानी के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा हमला बोला. सीएम सैनी ने कहा कि भगवंत मान घटिया राजनीति कर रहे हैं. भगवंत मान को किसानों पर काम करना चाहिए. नायब सिंह सैनी ने कहा, एक डेढ़ साल रह गया है, इसलिए ठीक ठाक काट लो. उन्होंने कहा, पंजाब का गुरुओं का इतिहास है, भाई कन्हैया ने लड़ाई के समय में सबको पानी पिलाया था, वैसे इतिहास से भगवंत मान को प्रेरणा लेनी चाहिए.
सैनी ने कहा, यह सिंचाई के नहीं बल्कि पीने के पानी की बात हो रही है जिसपर विवाद है. आज तक के इतिहास में कभी विवाद नहीं हुआ. पंजाब में चुनाव नज़दीक है, इसलिए विवाद हो रहा है. पंजाब से पानी पाकिस्तान जाता है. वो हमारे निहत्थे लोगों को मार रहा है, फिर क्यों दें हम पाकिस्तान को पानी. केजरीवाल चुनाव हारने बाद अब तक बौखलाया हुआ है. पहले यमुना में ज़हर का झूठा प्रचार किया था. मई, जून और जुलाई में हरियाणा को 4 हजार क्यूसेक से बढ़कर 8 हज़ार क्यूसेक पानी मिलता था जो कि आगे दिल्ली भी जाता है, लेकिन पंजाब ने पानी रोक दिया.
इससे पहले भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया. इस कदम का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के अधिकारों की "लूट" बर्दाश्त नहीं करेंगे. मान ने एक पोस्ट में लिखा, पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है. केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है.
ये भी पढ़ें: पानी को लेकर आमने-सामने हरियाणा-पंजाब, भगवंत मान को नायब सैनी का जवाब
सीएम मान आगे लिखते हैं, हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा. बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, BJP ने एक बार फिर पंजाब के किसानों के साथ धोखा किया है — BBMB के ज़रिए 8500 क्यूसेक पानी पंजाब से छीनने का फ़ैसला पंजाब के लोगों के हक़ पर डाका है! ये वही पानी है जो पंजाब के खेतों, पंजाब के किसानों का हक़ है.
भगवंत मान ने कहा, इस मुद्दे पर कांग्रेस चुप है, BJP लूट में शामिल है. पंजाब के लोग अपने हक़ पर डाका डालने वालों को कभी माफ़ नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री @BhagwantMann सरकार ने साफ़ कहा है — पंजाब का पानी, सिर्फ़ पंजाब के लिए रहेगा. एक बूंद भी नहीं देंगे.
इसी मामले में दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर हरियाणा और दिल्ली को यमुना का पानी रोककर "गंदी राजनीति" करने का आरोप लगाया. वर्मा ने अपनी पोस्ट में कहा, "पंजाब सरकार ने हरियाणा और दिल्ली को पानी की आपूर्ति रोककर गंदी राजनीति की है. दिल्ली में हारने के बाद अब वे दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें: किसानों की कर्ज माफी से लेकर सब्सिडी तक में पंजाब से आगे निकला हरियाणा!
हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तक पानी की आपूर्ति सामान्य बनी हुई है. वर्मा ने कहा, "हम दिल्ली के हर घर में स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार इस तरह से दिल्ली के लोगों से बदला लेना चाहती है. यह गंदी राजनीति बंद करो, नहीं तो तुम्हें पंजाब से भी निकाल दिया जाएगा." हालांकि, यमुना नदी का पंजाब से कोई सीधा संबंध नहीं है, क्योंकि यह उत्तराखंड के यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाप्त होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today