बजट सत्र में राहुल गांधी का बयानलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट चर्चा में हिस्सा लिया और सरकार को कई मुद्दोंं पर घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आई तो वे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP की कानूनी गांरटी देंगे. राहुल गांधी ने कहा, भारत में भय का माहौल है और यह भय हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है. भारत चक्रव्यूह में फंसा हुआ है, जिसका प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री मोदी अपनी छाती पर कमल के फूल के प्रतीक के रूप में करते हैं. बजट में टैक्स आतंकवाद के मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिसने छोटे व्यवसायों को बुरी तरह प्रभावित किया है. युवाओं को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा मुद्दा पेपर लीक है, वित्त मंत्री ने अपने भाषण में इसका जिक्र नहीं किया. हमारे अग्निवीर चक्रव्यूह में फंस गए हैं, बजट में अग्निवीरों के लिए पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा, हजारों साल पहले महाभारत में चक्रव्यू को ट्रैप कर के 6 लोगों ने मार दिया. चक्रव्यू का एक दूसरा नाम होता है, पदमव्यू यानी लोटस फॉर्मेशन. 21वीं सदीं में एक नया चक्रव्यू तैयार हुआ है वो भी लोटस (कमल) के आकार में है और उसका चिन्ह प्रधानमंत्री जी अपनी छाती पर लगा कर चलते हैं जो अभिमन्यु के साथ किया गया था. जो चक्रव्यू में फंसाया गया था वही हिंदुस्तान के साथ किया गया है. हिन्दुस्तान के युवाओं, किसानों, माताओं, बहनों, छोटे, मझोले बिजनेस के साथ किया गया है.
ये भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों से बातचीत को तैयार केंद्र
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा. अभिमन्यू को 6 लोगों ने मारा था, चक्रव्यू को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं. द्रोणाचार्य, कर्ण, कृर्पाचार्य, कृ्तवर्मा, अश्वधामा और शकुनी. आज के भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, मोहन भागवत जी, अजित डोवाल जी, अंबानी और अडानी जी कंट्रोल कर रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा. MSP पर लीगल गारंटी हम इस सदन में पास कर के देंगे, अगर आप नही कर पा रहे हैं तो.
राहुल गांधी ने कहा, बजट में किसानों को मदद करनी चाहिए थी, लेकिन बजट की नीयत बड़े बिजनेस, पॉलिटिकल मोनोपॉली और एजेंसी को मजबूत करना है. जो हिंदुस्तान को रोजगार देते थे, उसपर चक्रव्यूह ने आक्रमण किया है. पूरे देश में अगर कोई भी व्यक्ति छोटा बिजनेस चलाता है तो उसे रात को फोन आता है इनकम टैक्स से. एक युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है. युवाओं के लिए बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की गई है. आपने कहा कि यह प्रोग्राम केवल 500 कंपनियों में होगा. 99 फीसदी युवाओं का इससे कोई लेना देना नहीं है. आप ने युवाओं की टांग तोड़ दी है. आपने बेरोजगारी का चक्रव्यूह बना दिया है. पेपरलीक चक्रव्यूह और बेरोजगारी चक्रव्यूह.
ये भी पढ़ें: किसानों ने कूच को लेकर ट्रैक्टर किए मोडिफाई, जानें खासियत
राहुल गांधी ने कहा, 20 अधिकारियों ने इस बार का बजट बनाया है. हिंदुस्तान का हलवा इन 20 लोगों ने खाया है. दलित, आदिवासी, गरीब, अल्पसंख्यक जाति जनगणना चाहता है. मेरे भाषण में प्रधानमंत्री कभी नहीं आएंगे. हिंसा और नफरत हिंदुस्तान का नेचर नहीं है. राहुल गांधी ने एक फोटो दिखाते हुए कहा कि हलवा बंट रहा है, इस फोटों में एक OBC अफसर नहीं दिख रहा है, एक आदिवासी अफसर, एक दलित अफसर नहीं दिख रहा है. 73 परसेंट कहीं नहीं है. इस पर सदन में निर्मला सितारमण ने मुस्कुराते हुए सिर पर हाथ रख लिया. फिर राहुल गांधी ने कहा, 20 लोगों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया है, शिव की बारात और चक्रव्यू के बीच लड़ाई जारी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today