कम उत्‍पादन वाले जिलों पर फोकस, PM मोदी बोले- हमारी कोश‍िश कोई क‍िसान पीछे न छूटे

कम उत्‍पादन वाले जिलों पर फोकस, PM मोदी बोले- हमारी कोश‍िश कोई क‍िसान पीछे न छूटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज "कृषि और ग्रामीण समृद्धि" पर बजट के बाद वेबिनार में शामिल होंगे. यह वेबिनार इस साल के बजट के दृष्टिकोण को कार्रवाई योग्य परिणामों में बदलने के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा.

Advertisement
कम उत्‍पादन वाले जिलों पर फोकस, PM मोदी बोले- हमारी कोश‍िश कोई क‍िसान पीछे न छूटेपीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से "कृषि और ग्रामीण समृद्धि" पर बजट के बाद वेबिनार में शामिल हुए और उपस्थित मंत्रीगण और विभ‍िन्‍न क्षेत्रों के एक्‍सपर्ट्स को संबोधि‍त किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे भारत के संकल्प बहुत स्पष्ट हैं. हम सभी मिलकर एक ऐसे भारत के निर्माण में जुटे हैं, जहां किसान समृद्ध हो, किसान सशक्त हो. हमारा प्रयास है कि कोई किसान पीछे न छूटे. हमारा फोकस कम कृषि‍ उत्‍पादन वाले जिलों के विकास पर केंद्र‍ित है.

वेबिनार का उद्देश्य इस वर्ष की बजट घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति बनाने पर केंद्रित चर्चा के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाना है. कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि पर जोर देने के साथ, सत्र बजट के दृष्टिकोण को कार्रवाई योग्य परिणामों में बदलने के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा. वेबिनार में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय वस्तु विशेषज्ञ शामिल हुए, ताकि कोशिशों को संरेखित किया जा सके और प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा दिया जा सके. केंद्रीय कृषि‍ मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3:30 बजे वेबिनार के माध्‍यम से सभा को संबोधि‍त करेंगे.

पीएम मोदी के भाषण के अंश

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट हमारे तीसरे टर्म का पहला बजट है. बजट से पहले आप सभीहितधारकों ने जो इनपुट दिए वो बहुत काम आए. अब इस बजट को जमीनी स्‍तर पर उतारने के लिए आप सभी की भूमिका और बढ़ गई है. हम विकस‍ित भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जहां किसान समृद्ध हो और सशक्‍त हो. हमारी कोश‍िश है कि कोई क‍िसान पीछे न छूटे. हमने कृषि क्षेत्र को विकास का इंजन माना है. 

कृषि विकास का पहला इंजन

विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे भारत के संकल्प बहुत स्पष्ट हैं. हम सभी मिलकर एक ऐसे भारत के निर्माण में जुटे हैं, जहां किसान समृद्ध हो, किसान सशक्त हो. हमारा प्रयास है कि कोई किसान पीछे न छूटे. हर एक किसान को आगे बढ़ाएं. हमने कृषि को विकास का पहला इंजन मानते हुए अपने अन्नदाताओं को गौरवपूर्ण स्थान दिया है.

भारत दो बड़े लक्ष्‍यों की ओर बढ़ रहा

हम दो बड़े लक्ष्यों की ओर एक साथ बढ़ रहे हैं - पहला- कृषि सेक्टर का विकास और दूसरा- हमारे गांवों की समृद्धि. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 6 साल पहले लागू की गई थी. इस योजना के तहत लगभग पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों को मिल चुके हैं. इतनी राशि करीब-करीब 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पहुंचाई गई है. 

 किसान केंद्रित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया

हमने एक किसान केंद्रित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, ताकि देशभर के किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके. आज भारत का कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है. 10-11 साल पहले जो कृषि उत्पादन 265 मिलियन टन के करीब था, वो अब बढ़कर 330 मिलियन टन से ज्यादा हो गया है. ये हमारी सरकार के बीज से बाजार तक की अप्रोच का परिणाम है.

कम उत्‍पादन वाले जिलों के विकास पर फोकस 

उन्‍होंने बजट में घोषित की गई पीएम धन धान्‍य कृषि योजना की बात की और एक्‍सपर्ट्स से कहा कि इस योजना के तहत 100 जिलों में उत्‍पादन बढ़ाने के लिए काम किया जाना है.  हमने बजट में 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का ऐलान किया है. इसके तहत देश के 100 सबसे कम कृषि उत्पादकता वाले जिले... low productivity वाले जिलों के विकास पर फोकस किया जाएगा.

आज लोगों में पोषण को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है. इसलिए, बागवानी, डेयरी और फिशरी प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए इन सेक्टर्स में काफी इंवेस्टमेंट किया गया है. फल और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा भी की गई है.

हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत करोड़ों गरीबों को घर दिया जा रहा है. स्वामित्व योजना से संपत्ति मालिकों को ‘Record of Rights’ मिला है.

हमने सेल्फ हेल्प ग्रूप की आर्थिक ताकत बढ़ाई है. हमने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. हमारे प्रयासों से सवा करोड़ से ज्यादा बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं. पीएम मोदी ने मत्‍स्य पालन को लेकर भी बयान देते हुए क्षेत्र के एक्‍सपर्ट्स से इसे सस्‍टेनेबल बनाने का आह्वान किया. उन्‍होंने कहा कि हमारा लक्ष्‍य ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को आगे बढ़ाना है. 

POST A COMMENT