महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बाढ़ से भारी तबाही, राहुल गांधी ने राहत कार्य तेज करने की अपील की

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बाढ़ से भारी तबाही, राहुल गांधी ने राहत कार्य तेज करने की अपील की

मराठवाड़ा में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लाखों किसान प्रभावित. राहुल गांधी ने राहत कार्य तेज़ करने और किसानों को मदद देने की अपील की.

Advertisement
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बाढ़ से भारी तबाही, राहुल गांधी ने राहत कार्य तेज करने की अपील कीराहुल गांधी ने किसानों के लिए की सहायता की मांग

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. इन बारिशों से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. किसानों को इस बाढ़ से दोहरा नुकसान हुआ है: उनकी फसलें तो बर्बाद हुई ही हैं, साथ ही खेतों की उपजाऊ मिट्टी भी बह गई है. नतीजतन, महाराष्ट्र के किसान न केवल फसल के नुकसान का बल्कि अपनी उपजाऊ मिट्टी के नुकसान का भी मुआवजा मांग रहे हैं.

राहुल गांधी ने किसानों के लिए मांगी मदद

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने महायुति सरकार और प्रशासन से अपील की कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और किसानों को पूरी सहायता दी जाए. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: "मैं सरकार और प्रशासन से अपील करता हूं कि वे राहत कार्य तेज करें और फसलों की बर्बादी का आंकलन कर किसानों को पूरा मुआवज़ा दें." राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर पीड़ितों की हरसंभव मदद करें.

मृतकों के परिवारों के प्रति शोक-संवेदना

राहुल गांधी ने बाढ़ से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति भी गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि "मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण हुई जनहानि और फसलों की बर्बादी की खबर बेहद दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं."

शिवसेना (UBT) की केंद्र से मांग

शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने केंद्र सरकार से 15,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि: "मराठवाड़ा में पिछले 4-5 दिनों से भारी बारिश हो रही है. अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार को तुरंत मदद पहुंचानी चाहिए." उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा और कहा कि विज्ञापन पर खर्च होने वाले पैसे किसानों को दिए जाएं.

संजय राउत का आरोप, 40 लाख किसान प्रभावित

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मराठवाड़ा के 11 जिलों में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया: "करीब 70 लाख एकड़ कृषि भूमि बाढ़ में बह गई है और लगभग 40 लाख किसान प्रभावित हुए हैं. उन्होंने अपनी फसलें, मवेशी, घर – सब कुछ खो दिया है." उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब राज्य पर पहले से ही 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, तो वह कैसे किसानों की मदद करेगी?

एनडीआरएफ और सरकार की राहत कार्यवाही

बाढ़ प्रभावित जिलों- बीड़, धाराशिव और सोलापुर- में एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोलापुर के दारफाल गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी सोलापुर का दौरा कर किसानों से बातचीत की और स्थानीय अधिकारियों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए.

सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की

सरकार ने जून 2025 से अगस्त 2025 के बीच बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 1,339 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. यह राशि उन किसानों को दी जाएगी जिनकी फसलें भारी बारिश से बर्बाद हुई हैं.

मराठवाड़ा की स्थिति बेहद गंभीर है. लाखों किसान तबाही का सामना कर रहे हैं और उन्हें तुरंत मदद की ज़रूरत है. सरकार, प्रशासन और राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना होगा ताकि समय रहते किसानों को राहत मिल सके और भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचाव के उपाय किए जा सकें.

ये भी पढ़ें:

अंगूर से अनार तक, हर फसल को मिलेगी सुरक्षा, महिंद्रा लाया AIROTEC Turbo 600 Alpha
भारत में गेहूं निर्यात पर रोक जारी, नई फसल आने के बाद ही सरकार लेगी फैसला

POST A COMMENT