लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में सबसे ज्‍यादा तो पांचवें में सबसे कम मतदान, यूपी से लेकर लद्दाख तक महिला वोटर्स सबसे आगे

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में सबसे ज्‍यादा तो पांचवें में सबसे कम मतदान, यूपी से लेकर लद्दाख तक महिला वोटर्स सबसे आगे

19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले लोकसभा चुनाव के अब तक छह चरण हो चुके हैं. चुनाव आयोग की मानें तो इन छह चरणों में से चौथे चरण में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा मतदान हुआ, जबकि पांचवें चरण में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई. चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को छठे चरण के मतदान के आंकड़ें जारी किए गए. इन आंकड़ों के अनुसार 25 मई को हुए मतदान में 63.37 फीसदी मतदान हुआ. छठे चरण में आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ.  

Advertisement
लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में सबसे ज्‍यादा तो पांचवें सबसे कम मतदान, यूपी से लेकर लद्दाख तक महिला वोटर्स सबसे आगेचुनाव आयोग ने जारी किए मतदान प्रतिशत के आंकड़ें

19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले लोकसभा चुनाव के अब तक छह चरण हो चुके हैं. चुनाव आयोग की मानें तो इन छह चरणों में से चौथे चरण में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा मतदान हुआ, जबकि पांचवें चरण में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई. चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को छठे चरण के मतदान के आंकड़ें जारी किए गए. इन आंकड़ों के अनुसार 25 मई को हुए मतदान में 63.37 फीसदी मतदान हुआ. छठे चरण में आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ.  चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को होगा, जिसमें आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. 

किस चरण में हुआ कितना मतदान 

चुनाव आयोग द्वारा पहले जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, चौथे चरण में 69.16 फीसदी मतदान हुआ, जो छह चरणों में सबसे ज्यादा है. 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की कुल 86 सीटों पर मतदान हुआ था. 20 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 62.20 फीसदी मतदान हुआ, जो प्रतिशत के हिसाब से सभी चरणों में सबसे कम था. 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ था. 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर हुए दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पहले चरण से थोड़ा ज्‍यादा था. तीसरे चरण में 7 मई को 11 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान हुआ था और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

यह भी पढ़ें-वाराणसी में 1 जून को वोटिंग, जाने कौन हैं पीएम मोदी को चैलेंज करने वाले वो 6 लोग 

किसकी कितनी भागीदारी  

चुनाव आयोग की मानें तो छठे चरण में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से 3 प्रतिशत अधिक रही. पांचवें चरण में भी पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंची थीं.  छठे चरण में 61.95 प्रतिशत पात्र पुरुष मतदाताओं और 64.95 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले थे. बिहार में 51.95 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 62.95 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. झारखंड में 65.94 प्रतिशत महिलाओं ने और 64.87 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. उत्तर प्रदेश में 57.12 प्रतिशत महिलाओं और 51.31 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. पश्चिम बंगाल में महिलाओं का मतदान 83.83 प्रतिशत और पुरुषों का 81.62 प्रतिशत रहा. ओडिशा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत (74.86 प्रतिशत) पुरुषों के मतदान प्रतिशत (74.07 प्रतिशत) से थोड़ा ही ज्‍यादा रहा. बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज्‍यादा ही रही. 

यह भी पढ़ें-हरियाणा और दिल्‍ली में मतदाता संख्‍या में हैरान करने वाली गिरावट...कांग्रेस के एनालिस्‍ट का बड़ा दावा   

कुल कितने मतदाता 

चुनाव आयोग ने बताया कि  लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 11.13 करोड़ योग्‍य मतदाताओं में से 7.05 करोड़ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा चुनाव के पहले छह चरणों में 87.54 करोड़ मतदाताओं में से 57.77 करोड़ मतदाता मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मतदाता वर्ग 96.88 करोड़ है. वोटर लिस्‍ट में नामांकित नागरिकों को निर्वाचक कहा जाता है, जबकि वास्तव में वोट डालने वालों को मतदाता कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें-केंद्र और राज्य सरकार की अनदेखी का शिकार हुए बॉर्डर के किसान, मुआवजे के इंतजार में थकी आंखें 

2019 में क्‍या था हाल 

साल 2019 के आम चुनावों में छठे चरण (सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान) में 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार 20 मई को पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के आम चुनावों के इसी चरण से 3.65 प्रतिशत ज्‍यादा है. तीसरे चरण के मतदान में मतदाता मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत था. जबकि 2019 के चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2024 के चुनावों के दूसरे चरण में 2019 के चुनावों के दूसरे चरण के 69.64 प्रतिशत के मुकाबले 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चल रहे आम चुनावों के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. साल  2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

 

POST A COMMENT