किसान कार्ड से खाद, बीज और यूरिया की खरीद, सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी. लेकिन यह सच है और इस स्कीम का फायदा एक सितंबर से किसानों को मिलने लगेगा. लेकिन भारत के नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के किसानों को. जी हां, पाकिस्तान ने भी भारत की देखादेखी किसान कार्ड की शुरुआत की है.अब वहां के कृषि मंत्रालय की तरफ से इस कार्ड पर किसानों को मिलने वाले फायदों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी खेती एक अहम व्यवसाय है.
भारत के पंजाब राज्य सटे, बॉर्डर के उस तरफ पाकिस्तान के पंजाब की सरकार की तरफ से किसानों के लिए किसान कार्ड पर मिलने वाले फायदों के बारे में बताया गया है. पंजाब प्रांत के कृषि सचिव इफ्तिखार अली साहू ने कहा है कि 31 अगस्त तक किसान कार्ड के लिए दस लाख किसानों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. पाकिस्तान मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि अब तक छह लाख से ज्यादा किसानों ने कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. भारत की ही तरह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी कृषि प्रधान है. यहां का कृषि सेक्टर अकेले जीडीपी में 18 फीसदी से ज्यादा का योगदान करता है. जबकि 40 फीसदी से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराता है.
यह भी पढ़े-PM Fasal Bima Yojana: ऑनलाइन पोर्टल खुला, 25 अगस्त तक खरीफ फसल बीमा करा सकते हैं किसान
उन्होंने कहा कि किसान कार्ड का प्रावधान एक सितंबर से शुरू होगा और यह बैंक ऑफ पंजाब की नजदीकी शाखाओं से मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से किसान कार्ड से खाद, कीटनाशक और बीज खरीदे जा सकेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसान कार्ड का उपयोग करके कीटनाशक, बीज और खाद खरीदने के लिए डीलरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाएं. पाकिस्तान में किसान कार्ड रजिस्टर्ड किसानों को सुविधा देने और सब्सिडी, कर्ज, बीमा जैसी कई सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए जारी किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-अनार की खेती से ढाई गुना तक बढ़ी कमाई, पढ़ें बाड़मेर के किसान जेठाराम की कहानी
इस कार्ड वाले किसानों को एटीएम पर इसका उपयोग करने या उर्वरक डीलर की दुकान पर खरीद के समय डेबिट करने की अतिरिक्त सुविधा मिलती है. पाकिस्तान ने अप्रैल 2021 में किसान कार्ड की सुविधा लॉन्च की थी. ये कार्ड पाकिस्तान के किसानों को दिए जाते हैं ताकि उन्हें आपदा के समय मदद मिल सके. इन कार्डों के आधार पर किसानों को सरकार की ओर से मदद दी जाती है. साथ ही इन कार्डों के जरिये से किसान अपने कार्ड दिखाकर रजिस्टर्ड डीलरों से मौजूदा बाजार दरों से कम दरों पर बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today