Election 2024 Results: 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में लौटी...पीएम बोले- तीसरे टर्म में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगा

Election 2024 Results: 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में लौटी...पीएम बोले- तीसरे टर्म में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगा

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए. इन नतीजों में जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 290 से कुछ ज्‍यादा सीटें मिलीं तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले इंडिया ब्‍लॉक के हिस्‍से में करीब 233 सीटें आईं. पीएम मोदी ने नतीजों को जनता की तरफ से दिया एतिहासिक जनादेश करार दिया है. 

Advertisement
Election 2024 Results: 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में लौटी...पीएम बोले- तीसरे टर्म में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगापीएम मोदी ने नतीजों को बताया एतिहासिक जनादेश

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए. इन नतीजों में जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 290 से कुछ ज्‍यादा सीटें मिलीं तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले इंडिया ब्‍लॉक के हिस्‍से में करीब 235 आईं. नतीजे जहां बीजेपी के समर्थकों को थोड़ा मायूस करने वाले तो इन परिणामों ने कांग्रेस में जोश भरने का काम किया. नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली स्थित बीजेपी के हेडक्‍वार्ट्स पर पहुंचे और उन्‍होंने कैडर्स को संबोधित किया. पीएम मोदी ने नतीजों को जनता की तरफ से दिया एतिहासिक जनादेश करार दिया है. 

'बड़ा मंगल पर बनी NDA की सरकार' 

अपने संबोधन की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने 'भारत माता की जय' और 'जय जगन्नाथ' से की. पीएम ने कहा कि आज बड़ा मंगल है. इस पावन दिन एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है.  पीएम ने कहा, हम जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं. पीएम मोदी बोले- जनता ने देशवासियों का विश्वास जताया है. पीएम मोदी ने कहा, 'इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. 

यह भी पढ़ें- 2004 में यूपी ने वाजपेयी को 'ठगा' तो 20 साल बाद मोदी को!   

'ईमानदारी से किया काम'  

पीएम मोदी ने कहा, '10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया.'

यह भी पढ़ें-बीजेपी-जेडीयू ने ब‍िहार में फीका क‍िया तेजस्वी यादव का तेज, नीतीश कुमार क्या करेंगे 

इंडिया गठबंधन पर टिप्‍पणी 

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है. पीएम मोदी बोले, 'अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है.'

राज्‍यों में मिली एतिहासिक जीत 

पीएम मोदी ने कहा, यह मेरी मां के जाने के बाद पहला चुनाव है. लेकिन मेरे देश की माताओं-बहनों ने कभी मुझे मेरी मां की कमी महसूस नहीं होने दी. पीएम मोदी बोले- आज का दिन भावुक करने वाला है.  विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हम ओडिशा में सरकार बनाने जा रहे हैं. हमें लोकसभा में भी इस राज्य से सीटें मिली हैं और ऐसा मौका पहली बार आ रहा है जब भगवान जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. साथ ही पीएम ने केरल और तेलंगाना पर भी बात की. पीएम ने कहा कि केरल में हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की.  

यह भी पढ़ें-इंडी गठबंधन सरकार बनाएगा या विपक्ष में बैठेगा, इस पर राहुल गांधी ने क्‍या कहा, जानें  

चुनाव आयोग की तारीफ 

पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की सराहना करते हए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. पीएम मोदी ने कहा, यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये 'सबका साथ-सबका विकास' के इस मंत्र की जीत है. यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.

POST A COMMENT