लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में इंडिया ब्लॉक 231 और एनडीए गठबंधन को 294 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है, वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने की थी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरी एजेंसियों, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कब्जे में कर लिया था, ये चुनाव उसके खिलाफ लड़ा गया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक और कांग्रेस ने ये चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा, बल्कि ये चुनाव हमने बीजेपी, सभी संस्थाओं, सीबीआई, ईडी के खिलाफ लड़ा. क्योंकि इन संस्थाओं को मोदी सरकार ने कैप्चर कर लिया था. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब बीजेपी ने हमारे बैंक अकाउंट सीज किए, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला, पार्टियां तोड़ीं तभी से मेरे दिमाग में था कि देश की जनता अपने संविधान के लिए एकसाथ खड़ी होगी. ये सोच सही साबित हुई.
यह भी पढ़ें- BJP के इन उम्मीदवारों ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, एक तो 11 लाख से ज्यादा वोटों से विजयी
राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता ने संविधान को बचाने का सबसे बड़ा और पहला कदम उठाया है. कांग्रेस ने इस चुनाव में हमने इंडिया ब्लॉक के पार्टनर का सम्मान किया और उन्हें साथ लिया. जहां भी गठबंधन लड़ा हम साथ होकर लड़े. कांग्रेस ने देश को नया विजन दे दिया है.
नतीजों के बाद सरकार बनाएंगे या विपक्ष में बैठेंगे, इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि इसे लेकर कल फैसला लिया जाएगा. हमारा गठबंधन कल ही इस पर फैसला लेगा. जो भी इंडिया गठबंधन फैसला लेगा, हम उस पर फैसला लेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि देश ने पीएम मोदी से कह दिया है कि हम आपको नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान बचाने का काम देश के सबसे गरीब लोगों ने किया है. मजदूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों औऱ पिछड़ों ने संविधान बचाया है.
यह भी पढ़ें-दौड़ पड़ा INDIA और रेंग रहा NDA, आखिर क्यों चौका रहे महाराष्ट्र और यूपी के नतीजे?
राहुल गांधी ने दो सीटों वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत हासिल की है. लेकिन वह किस सीट को छोड़ेंगे इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि दोनों सीटों के वोटर्स का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा. हालांकि मैंने इस पर अभी फैसला नहीं लिया है कि किस सीट को छोड़ूंगा. इसे लेकर थोड़ी चर्चा करूंगा. इसके बाद फैसला लूंगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today