सरकार और किसानों के बीच बुधवार को चंडीगढ़ में हुई मीटिंग खत्म हो गई. इस मीटिंग में कोई बड़ा रिजल्ट निकल कर सामने नहीं आया. हालांकि दोनों पक्ष इस बात पर राजी जरूर हुए कि अब अगली बैठक 4 मई को होगी. मीटिंग के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पंजाब के मंत्री हरपाल चीमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भारत सरकार ने कहा कि वे विभिन्न पक्षकारों के साथ देशव्यापी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरपाल चीमा ने कहा, आज केंद्र और किसानों और पंजाब के नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. पिछली बैठक में एमएसपी से संबंधित आंकड़े साझा किए गए. इसलिए केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि पूरे देश के हितधारकों की बात सुनी जाएगी. चीमा ने मीटिंग के बाद प्रेस को बताया कि अगली बैठक की तारीख 4 मई तय की गई है और आज की बैठक दोनों पक्षों के बीच बढ़िया माहौल में संपन्न हुई.
चीमा ने बताया कि आज की मीटिंग में इस बात पर रजामंदी बनी कि देश के जो भी पक्षकार या किसान संगठन एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग कर रहे हैं, उनसे 4 मई के पहले बात की जाएगी. उन सभी पक्षकारों से बात करने और उनकी सलाह लेने के बाद सरकार अगली मीटिंग में इस पर बात करेगी.
ये भी पढ़ें: किसानों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे, चाहे वह केरल का हो या कर्नाटक का...प्रियंका को कृषि मंत्री का जवाब
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी मौजूद रहे जबकि उनके साथ कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी भी थे. इसके अलावा कृषि मंत्रालय के अधिकारी भी थे. पंजाब के मंत्री गुरमीत खुड़ियां और हरपाल चीमा मीटिंग में मौजूद रहे. उधर किसानों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर मौजूद थे. इन दोनों नेताओं की अगुवाई में 28 किसान नेता चंडीगढ़ मीटिंग में पहुंचे थे.
बैठक के बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, चूंकि केंद्र सरकार के पास एमएसपी कानूनी गारंटी के कार्यान्वयन के बारे में कुछ मुद्दे थे, इसलिए केंद्र सरकार ने चर्चा के लिए समय मांगा और अगली बैठक 4 मई को होगी. सरवन पंधेर ने कहा, तीन घंटे की बैठक एमएसपी कानूनी गारंटी पर केंद्रित थी. हमें नहीं लगता कि एमएसपी के कार्यान्वयन में कोई समस्या आएगी, लेकिन सरकार को ऐसा लगता है, इसलिए उन्होंने 4 मई तक का समय मांगा है. इसलिए हमने उनसे कहा कि वे आगे बढ़ें और समय लें. किसान नेता काका सिंह ने कहा, हमने सरकार के साथ मामला उठाया कि शंभू और खनौरी में पुलिस बल बढ़ाया गया है. सरकार ने हमें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. अब कई किसान सीमा पर पहुंच गए हैं. हम सभी नेता सबसे पहले शंभू जाएंगे.
मीटिंग से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में भाग लेगा. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. पंधेर ने कहा कि किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनके मुद्दों का समाधान करेगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हम सकारात्मक सोच के साथ बैठक के लिए यहां आए हैं. बैठक के बाद कोई निर्णय आना चाहिए. हमें उम्मीद है कि एमएसपी गारंटी कानून पर गतिरोध समाप्त होगा और वार्ता आगे बढ़ेगी."
इस बैठक से पहले फरवरी 2024 में केंद्रीय मंत्रियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हुईं, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि सुरक्षा बलों ने उन्हें अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने की अनुमति नहीं दी थी.
ये भी पढ़ें: तारीख मिलेगी या तोहफा... चंडीगढ़ में किसानों और सरकार के बीच बैठक जारी, MSP है बड़ा मुद्दा
एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कर्ज माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, किसानों के खिलाफ पुलिस मामलों को वापस लेने, उत्तर प्रदेश में 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.(असीम बस्सी के इनपुट के साथ)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today