Farmer Protest: किसानों का दिल्ली मार्च, पंजाब हरियाणा ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, शंभू बॉर्डर बंद 

Farmer Protest: किसानों का दिल्ली मार्च, पंजाब हरियाणा ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, शंभू बॉर्डर बंद 

कौमी इंसाफ मोर्चा और किसान संगठनों के सदस्य सुबह दस बजे तक शंभू बॉर्डर पर इकट्ठे होंगे और उसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस मार्च को देखते हुए हरियाणा और पंजाब पुलिस ने व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं. अंबाला के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को पंजाब के विभिन्न संगठनों के सदस्य शंभू बॉर्डर पर एकत्रित होंगे और अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

Advertisement
Farmer Protest: किसानों का दिल्ली मार्च, पंजाब हरियाणा ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, शंभू बॉर्डर बंद Shambhu border

कौमी इंसाफ मोर्चा और पंजाब के विभिन्न किसान यूनियन शुक्रवार को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इस मार्च का उद्देश्य सजा पूरी होने के बावजूद जेलों में बंद सिख बंदियों की रिहाई है. मार्च को ध्यान में रखते हुए पंजाब और हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रूट्स से यात्रा करने की सलाह दी है. पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 14 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक राजपुरा-अंबाला-दिल्ली हाईवे शंभू बैरियर पर ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद रहेगा.

शंभू बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे किसान 

जानकारी के अनुसार, कौमी इंसाफ मोर्चा और किसान संगठनों के सदस्य सुबह दस बजे तक शंभू बॉर्डर पर इकट्ठे होंगे और उसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस मार्च को देखते हुए हरियाणा और पंजाब पुलिस ने व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं. अंबाला के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को पंजाब के विभिन्न संगठनों के सदस्य शंभू बॉर्डर पर एकत्रित होंगे और अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए अंबाला-राजपुरा पंजाब मार्ग पर यातायात बाधित होने की स्थिति में यातायात व्यवस्था और रूट डायवर्जन की तैयारी कर ली गई है. 

कई रूट डायवर्ट

पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करने की सलाह दी है. लुधियाना की तरफ से अंबाला जाने वाले वाहनों को राजपुरा से बनूड़, जीरकपुर (चाट लाइट्स), डेराबस्सी से होते हुए अंबाला पहुंच सकते हैं. फतेहगढ़ साहिब से अंबाला जाने वाले वाहनों को लांडरां से एयरपोर्ट चौक मोहाली, डेराबस्सी से अंबाला पहुंचेंगे. राजपुरा से घनौर होकर अंबाला पहुंचने का विकल्प भी जारी किया गया है. पटियाला की तरफ से अंबाला जाने वालों को भी घनौर से होकर निकल सकते हैं.

यात्रियों से की बड़ी अपील 

पुलिस के मुताबिक, राजपुरा से छोटे वाहन बनूड़, मनौली सूरज, लेहली लालड़ू होते हुए अंबाला जा सकेंगे. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि राजपुरा शहर और राजपुरा-जीरकपुर के हिस्से में भीड़भाड़ होने की संभावना है. पुलिस कर्मियों को सभी डायवर्जन पर तैनात किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले इन वैकल्पिक रास्तों की जांच कर लें.

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT