India Italy News: भारत की कॉफी, मछली और सी-फूड का खरीदार है इटली

India Italy News: भारत की कॉफी, मछली और सी-फूड का खरीदार है इटली

अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार पर संयुक्त राष्‍ट्र के COMTRADE डेटाबेस के अनुसार साल 2023 के दौरान भारत  की तरफ से इटली को कॉफी और कॉफी हस्‍क यानी इसकी भूसी का निर्यात किया गया जो कि 146.26 मिलियन डॉलर की कीमत का था. कॉफी हस्‍क को कॉफी के ही विकल्‍प के तौर पर प्रयोग किया जाता है. आपको बता दें कि भारत एशिया का तीसरा सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक और निर्यातक है.

Advertisement
India Italy News: भारत की कॉफी, मछली और सी-फूड का खरीदार है इटली    इटली को कॉफी, मछली और सी-फूड का निर्यात करता भारत

इटली के अपुलिया में 13 से 15 जून तक जी7 सम्‍मेलन का आयोजन हुआ. इसमें भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और उन्‍होंने अपनी इटैलियन समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. भारत और इटली दो ऐसी सभ्‍यताएं हैं जो दो हजार साल से ज्‍यादा समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोनों के बीच व्‍यापार होता रहा है. वेनिस के व्यापारी मार्को पोलो पूरब दिशा में अपनी यात्रा के दौरान 13वीं सदी में भारत आए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि यूं तो भारत से कई उत्‍पाद इटली को बेचे जाते हैं लेकिन कॉफी का निर्यात पिछले कुछ सालों में बढ़ा है.

कॉफी के निर्यात में इजाफा  

अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार पर संयुक्त राष्‍ट्र के COMTRADE डेटाबेस के अनुसार साल 2023 के दौरान भारत  की तरफ से इटली को कॉफी और कॉफी हस्‍क यानी इसकी भूसी का निर्यात किया गया जो कि 146.26 मिलियन डॉलर की कीमत का था. कॉफी हस्‍क को कॉफी के ही विकल्‍प के तौर पर प्रयोग किया जाता है. आपको बता दें कि भारत एशिया का तीसरा सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक और निर्यातक है. देश में अरेबिका और रोबस्टा किस्में उगाई जाती हैं.  इटली को दुनिया का वह देश माना जाता है जहां पर कॉफी के लिए एक बड़ा बाजार मौजूद है. भारत के कॉफी निर्यात में इटली का स्‍थान काफी महत्‍वपूर्ण है. 

यह भी पढ़ें-PM Kisan: 18 जून को जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, इस तरह घर बैठे करें ई-केवाईसी

मछली और सी-फूड भी 

इसके अलावा भारत की तरफ से इटली को मीट, मछली और सी-फूड भी बड़ी मात्रा में निर्यात किया जाता है. साल 2023 में भारत ने 2.28 मिलियन डॉलर की कीमत का मीट, मछली और सी-फूड इटली को निर्यात किया था. वेबसाइट वोल्‍जा के अनुसार भारत अपनी अधिकांश कृषि वस्तुओं का निर्यात इटली को करता है और दुनिया में कृषि वस्तुओं का सबसे बड़ा निर्यातक . भारत के बाद चीन और फिर जापान का नंबर आता है. भारत की तरफ से मसाले, चावल, गेहूं, चीनी और प्‍याज का निर्यात भी इटली को किया जाता है.  

यह भी पढ़ें-गन्ने की बढ़ने वाली है कीमत, क्या अब 4000 रुपये टन होगा रेट, जानें किसानों की क्या है सरकार से मांग

और क्‍या-क्‍या सामान 

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत से इटली को ऑर्गेनिक बेसिक प्रॉडक्‍ट्स, कपड़े, जनरल मशीनरी, कीमती धातुएं, बाकी क्‍लोदिंग प्रॉडक्‍ट्स, फार्मास्यूटिकल्स, डाई और यार्न, फार्मास्यूटिकल्स, मोटर पार्ट्स व्‍हीकल और पार्ट्स, रिफाइन्‍ड पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स जूते, इंडस्‍ट्रीयल मशीनरी, टेक्‍सटाइल, इलेक्‍ट्रॉनिक मशीनरी, प्लास्टिक, आयरन, तेल और खनिज ईंधन के साथ चमड़े का सामान भी निर्यात किया जाता है. साल 2022 के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ गए हैं. साथ ही द्विपक्षीय व्यापार भी 15 अरब डॉलर से ज्‍यादा हो गया है. अब इटली यूरोपीय यूनियन में भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया. 


 

POST A COMMENT