PM Kisan: 18 जून को जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, इस तरह घर बैठे करें ई-केवाईसी
भारत सरकार ने इन किसानों से कहा है कि वे बिना किसी परेशानी के 17वीं और आगामी किस्तें प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी पूरा करें. हालांकि, इन खातों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया आम लोगों के लिए अक्सर जटिल और भ्रमित करने वाली होती है.
Advertisement
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. (सांकेतिक फोटो)
केंद्र सरकार ने 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना शुरू की. इस योजना के तहत, किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. सरकार ने अब तक 16 किस्तें जारी की हैं. अब केंद्र सरकार 18 जून को 17वीं किस्त जारी करेगी. लेकिन 17वीं किस्त का लाभ सिर्फ वह किसान उठा पाएंगे, जिनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो गई है. यानी जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है, वे लाभ से वंचित रह जाएंगे.
भारत सरकार ने इन किसानों से कहा है कि वे बिना किसी परेशानी के 17वीं और आगामी किस्तें प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पूरा करें. हालांकि, इन खातों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया आम लोगों के लिए अक्सर जटिल और भ्रमित करने वाली होती है. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे नीचे बताए गए तीरके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया कैसे पूरी कर सकते हैं.