सीएम नायब सिंह सैनीहरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के तरन तारण के दौरे के बाद जालंधर के शक्तिपीठ श्री देवी तलब मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवती मां का आशीर्वाद लेकर कार सेवा की, इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ के कारण अभी तक किसानों और लोगों को सरकार मुआवजा देने में नाकाम साबित हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि हरियाणा में उन्होंने युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं, तो दूसरी तरफ युवाओं ने मेडल जीतकर हरियाणा और देश का मान बढ़ाया है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तरन तारण में होने वाले उपचुनाव लोगों को इस बार भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंजाब में क्या हाल है इसके बारे में लोग खुद जानते हैं और पंजाब सरकार यहां की बेहतरी के लिए कुछ भी कर नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार तो महिलाओं को 1000 प्रति महीना नहीं दे पाई है, लेकिन हमारी सरकार ने हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना देना शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वही कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल दोनों ही नशे में रहते हैं और शाम को इकट्ठे बैठते हैं. जब यह लोग खुद ही नशे में रहते हैं तो पंजाब से नशा कैसे खत्म हो पाएगा.
सीएम सैनी ने भाजपा प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू के पक्ष में प्रचार करते हुए जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील की, इस मौके पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरपाल सिंह बोनी और प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू मंच पर मौजूद रहे. रैली में भारी संख्या में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से भाजपा ने अपनी चुनावी ताकत का प्रदर्शन किया. नेताओं ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास, युवाओं के रोजगार और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की क्षमता रखती है. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अगर तरन तारन की जनता भाजपा को समर्थन देती है, तो पंजाब में भी वही सम्मान और विकास दिखाई देगा जैसा हरियाणा में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को मिला है.
दूसरी और कांग्रेस के राहुल गांधी द्वारा लगाए आरोपों पर सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बोला अभी राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. कल पीएम मोदी पर कांग्रेस चोरी का भी आरोप लगाएंगे. वहीं, बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए वहां दोबारा से सरकार बनाने जा रही है और बड़े बहुमत से सरकार बनाकर लोगों और किसानों की सेवा करेगी. (दविंदर कुमार की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today