देश के कई राज्यों में इस वक्त अच्छी बारिश हो रही है. सभी राज्यों में मॉनसून सक्रिय है. मॉनसून ट्रफ इस वक्त सामान्य स्थिति में बना हुआ है. देश में फिलहाल जो मौसम की परिस्थितियां बन रही उसके अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दो दिनों के दौरान 11 और 12 अगस्त को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य भारत के नजदीक पड़ने वाले मैदानी इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि आज केरल, तमिलनाडु, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड,बिहार, असम मेघालय और उत्तरी मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.
केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में अगले पांच दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. जबकि 11 से 13 अगस्त तक इन राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा देखने के लिए मिल सकती है. 11 अगस्त को लेकर जारी किए पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि पूरे उत्तर भारत के सभी राज्यों पश्चिमी मध्य प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश,सिक्किम के अलावा कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में बिहार बंगाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः UP में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इधर दिल्ली के भी कई इलाकों में आईएमडी ने मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. रविवार को दिल्ली में आम तौर पर दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आने वाले दिनों के भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि यहां 15 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं. इसे लेकर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है और नदी नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः इस वजह से यहां 10 रुपये किलो हुआ टमाटर, लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान
वहीं गुजरात में भारी बारिश के दौर के बाद अब राजस्थान में भारी का दौर देखा जा रहा है, जो अगले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है. कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में सबसे ज्यादा 112 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भरतपुर, अलवर और बीकानेर में भी भारी बारिश हुई है. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने अगले सप्ताह कुछ स्थानों पर और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार अगले 5-7 दिनों तक जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियां सक्रिय रहने की संभावना है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today