UP में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गाजियाबाद और नोएडा में आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement
UP में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टनोएडा से लेकर लखनऊ तक यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में होगी खूब बारिश (Photo-Kisan Tak)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को लगभग पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार, 10 अगस्त यानी शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में अभी एक- दो दिन तक हल्की बारिश होने के अनुमान है. वहीं आने वाले तीन से चार दिनों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. मतलब 15 अगस्त के पहले यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 

50 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा में आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया  है. 

15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना

वहीं 11 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके साथ ही 12 और 13 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.14 और 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यूपी में कई जिलों में हुई अच्छी बारिश

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यूपी में इस हफ्ते मॉनसून काफी मेहरबान होता दिख रहा है. गुरुवार को सुल्तानपुर में 33 मिमी, शाहजहांपुर में 31 मिमी, अयोध्या में 34.4 मिमी, लखनऊ में 15 मिमी, वाराणसी में 7 मिमी बारिश हुई.  मौसम विभाग की मानें तो आज भी यूपी में कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. 

 

POST A COMMENT