महंगाई से जूझ रही जनता को एक और झटका लगा है. जहां देश के सभी शहरों में सब्जियों के आसमान छूते दामों से लोग परेशान हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित सांची ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सांची ने एक लीटर दूध पर दो रुपये तक बढ़ा दिए हैं, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपया की बढ़ोतरी हुई है. इंदौर में मंगलवार से ही नई कीमतों लागू हो गई हैं, जबकि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघों में बढ़े हुए दाम को बुधवार यानी 17 जुलाई से लागू कर दिया.
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, सांची ने दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की है. नए दाम 17 जुलाई से लागू होंगे. सांची का फुल क्रीम दूध अब 63 रुपये प्रति लीटर की जगह 65 रुपये, चाह दूध 50 रुपये प्रति लीटर की जगह 52 रुपये और चाय स्पेशल दूध 51 रुपये की जगह 53 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. वहीं, आधा लीटर दूध के दाम में एक रुपया की बढ़ोतरी की गई है, जिसमें अब डायमंड दूध 500 एमएल 33 की जगह 34 रुपये, फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 32 की जगह 33 रुपये, स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 29 की जगह 30 रुपये, टोंड दूध (ताजा) 26 की जगह 27 रुपये और डबल टोंड (स्मार्ट) 24 की जगह 25 रुपये में मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- Animal Reproduction: कैसे पता करें पशु में सेक्स सॉर्टड सीमेन का इस्तेमाल हुआ है, पढ़ें तरीका
इससे पहले दूध कंपनी अमूल, पराग और मदर डेयरी ने भी पिछले महीने दाम बढ़ाए थे. तब से माना जा रहा था कि जल्द ही सांची दूध के दाम में भी बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले आखिरी बार सांची दूध के दाम करीब डेढ़ साल पहले 24 दिसंबर 2022 को बढ़ाए थे. हालांकि, साल 2022 में सवा चार महीने में ही चार बार दाम बढ़े थे, तब से दूध के दाम स्थिर थे.
अब करीब डेढ़ साल बाद फिर सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दूध के दाम बढ़ने के बाद माना जा रहा है कि अब सांची के अन्य प्रोडक्ट के दामों में भी इजाफा हो सकता है. सांची दूध के अलावा दही, घी, पनीर, पेड़ा, मिल्क केक, श्रीखंड समेत अन्य डेयरी प्रोडक्ट भी बनाता है. ऐसे में माना ये जा रहा है कि जल्द ही इन प्रोडक्ट के भी दाम में इजाफा हो सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today