पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में भारी उछाल हुआ है. इससे आम लोगों के जेब पर असर पड़ रहा है. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आने वाले सप्ताहों में प्याज की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है, क्योंकि खरीफ की नई फसल की आवक शुरू हो गई है. अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में प्याज की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत 54 रुपये प्रति किलो है और पिछले महीने सरकार द्वारा प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में प्याज की सब्सिडी वाली बिक्री के बाद कीमतों में गिरावट आई है.
उत्तर प्रदेश जैसे प्याज के कुछ प्रमुख राज्यों में प्याज के दाम 51.36 रुपये प्रति किलो, बिहार में 56.11 रुपये प्रति किलो, मध्य प्रदेश में 49.18 रुपये प्रति किलो और राजस्थान में 47.57 रुपये प्रति किलो पर था. ऐसे में सरकार लोगों को बढ़ी हुई कीमतों से राहत देने के लिए दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में खुदरा बाजारों में प्याज के बफर स्टॉक को 35 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेच रही है. वहीं, सरकार की कोशिश है कि खुदरा बाजार में भी प्याज की कीमत 35 रुपये किलो तक लाई जाए.
ये भी पढ़ें:- क्या मनमाने तरीके से महंगे दाम पर प्याज बेच रहे रिटेलर्स? सामने आई ऊंची कीमतों की असल वजह
मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, बफर स्टॉक के प्याज को पहली बार कांदा एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है और इससे आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिल रही है. अधिकारी ने कहा कि जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता और कीमतें स्थिर नहीं हो जातीं, तब तक बफर स्टॉक वाले प्याज की रेल ढुलाई जारी रखेंगे.
पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी को रेल रैक के ज़रिए लगभग 4,850 टन प्याज की आपूर्ति की गई है. 20 अक्टूबर से अब तक अधिकतम 3,170 टन प्याज की आपूर्ति दिल्ली बाजार में की जाएगी. जिसमें 14 नवंबर को आने वाली रेल रैक भी शामिल है. अधिकारी ने कहा कि सहकारी संस्था नेफेड द्वारा 730 टन की एक और रेल रैक गुरुवार को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि इससे प्याज की उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतों में कमी आएगी. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में प्याज की कीमतों में तेजी देखी गई थी क्योंकि छठ पूजा के कारण मजदूर छुट्टी पर थे और मंडियों में सामान्य कारोबार नहीं हो रहा था. हालांकि, अब इसमें सुधार होने लगा है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि खरीफ प्याज की फसल अब बाजार में आनी शुरू हो गई है और कीमतों में नरमी आने लगी है. साथ ही, इस बार खरीफ फसल की बुवाई का रकबा बढ़ा था, जिससे उत्पादन भी अधिक होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today