टमाटर की इस किस्म से मिलेगी बंपर पैदावार, जानिए कहां से मंगवाएं ऑनलाइन बीज

टमाटर की इस किस्म से मिलेगी बंपर पैदावार, जानिए कहां से मंगवाएं ऑनलाइन बीज

टमाटर एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक फसल है. पौष्टिक गुणों से भरपूर होने के कारण इसे मुख्य सब्जी फसल भी माना जाता है. इसके फलों का अलग-अलग प्रकार से उपयोग किया जाता है. वहीं, इसकी खेती पूरे वर्ष भर की जा सकती है. लेकिन खेती के लिए सबसे जरूरी होता है बीज. ऐसे में अगर आप भी इसके बीज खरीदना चाहते हैं तो NSC से उन्नत किस्म के बीज खरीद सकते हैं.

Advertisement
टमाटर की इस किस्म से मिलेगी बंपर पैदावार, जानिए कहां से मंगवाएं ऑनलाइन बीजटमाटर के खरीदें बीज

टमाटर की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक बेहतर जरिया बनती जा रहा है. इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही कोई रोग लगता है. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. टमाटर एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग बाज़ार में सालोंभर रहती है. ऐसे में यह कह सकते हैं कि इन दिनों टमाटर की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. ऐसे में अगर आप भी टमाटर की कुछ ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं जिससे अधिक उपज मिल सके तो आप टमाटर की हाइब्रिड किस्म 3140 की खेती कर सकते हैं. आइए बताते हैं कहां सस्ते में मिलेगा इसका बीज और क्या है इसकी खासियत.

यहां से खरीदें टमाटर के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टमाटर की उन्नत किस्म 3140 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों और फूलों-फलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

3140 किस्म की खासियत

टमाटर की उन्नत किस्म 3140 खेती करने के लिए बहुत अच्छी किस्म है. इसकी खेती तीनों सीजन में आसानी से की जा सकती है. इसके फल 80 से 100 ग्राम के और चपटे होते हैं. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 60 से 65 दिनों में पककर तैयार हो जाता है और इसमें रोग नहीं लगता है. वहीं, इस किस्म की बुवाई का समय खरीफ सीजन में जून से जुलाई, रबी सीजन में अक्टूबर से नवंबर का होता है. साथ ही इस किस्म से बंपर उत्पादन होता है.

टमाटर के इस किस्म की कीमत

अगर आप टमाटर की खेती करना चाहते हैं तो 3140 किस्म के 50 ग्राम के पैकेट का बीज फिलहाल 9 फीसदी छूट के साथ 3200 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से टमाटर की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

टमाटर की खेती करने की विधि

अब जान लेते हैं कि आखिर टमाटर की कैसे बुवाई करने से किसानों को अच्छा उत्पादन मिल सकता है. दरअसल, टमाटर की बुवाई लाइन से लाइन और पौधे से पौधे की दूरी में करनी चाहिए. टमाटर की किस्मों को 60 से.मी लाइन से लाइन और 45 से.मी पौधे से पौधे की दूरी पर बीज की बुवाई करनी चाहिए. साथ ही तेजी से बढ़ने वाली किस्मों को 75 से.मी लाइन से लाइन और 50 से.मी पौधे से पौधे की दूरी रखनी चाहिए. वहीं, बीज की बुवाई शाम 3 बजे के बाद करनी चाहिए जिससे कि रात में बीज अच्छे से सेट हो जाएं.

POST A COMMENT