कश्मीर में PM Modi ने किसानों को बताया, इस उपाय से बढ़ेगी मधुमक्खी पालन में कमाई

कश्मीर में PM Modi ने किसानों को बताया, इस उपाय से बढ़ेगी मधुमक्खी पालन में कमाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में आम लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में कई किसान भी शामिल रहे. इसी में एक किसान थे नाजिम नजीर जो पुलावामा के हैं और मधुमक्खी पालन का काम करते हैं. नजीर ने पीएम मोदी को बताया कि सरकारी मदद से आज वे 2000 बक्से में मधुमक्खी पालन करते हैं.

Advertisement
कश्मीर में PM Modi ने किसानों को बताया, इस उपाय से बढ़ेगी मधुमक्खी पालन में कमाईपीएम मोदी के साथ किसान नजीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में आम लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में कई किसान भी शामिल रहे. इसी में एक किसान थे नाजिम नजीर जो पुलावामा के हैं और मधुमक्खी पालन का काम करते हैं. नजीर ने पीएम मोदी को बताया कि सरकारी मदद से आज वे 2000 बक्से में मधुमक्खी पालन करते हैं. यह काम उन्होंने 2 बक्से से शुरू किया था. सरकारी मदद से उनका काम बढ़ता गया और आज वे एफपीओ की मदद से 5000 किलो शहद बेचते हैं. उनका ऑनलाइन कारोबार बहुत बड़ा है. नजीर ने बताया कि आज उनके शहद की क्वालिटी इनती बढ़ गई है कि वे 800 रुपये किलो से लेकर 1000 रुपये किलो तक बेचते हैं. नजीर की इस बात पर पीएम मोदी ने उन्हें शाबाशी दी.

इसके बाद पीएम मोदी ने मधुमक्खी पालकों को कुछ सुझाव दिए. पीएम मोदी ने कहा कि सेंट्रल एशिया में जो शहद मिलता है, और हमारे हिंदूकुश और हिमालयी क्षेत्र के शहद में एक प्रकार का अंतर है. किसानों को इसका ऑनलाइन अध्ययन करना चाहिए. शहद के अलग-अलग टेस्ट के लिए अलग-अलग फूलों के बीच पालन किया जाता है, उस वजह से उसकी सुगंध और टेस्ट उस फूल के जैसा मिलता है तो उसे बहुत बड़ा मार्केट मिलता है. 

प्रधानमंत्री ने की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा इस टेस्ट और क्वालिटी के लिए भारत में भी बहुत प्रयास हुए हैं, उत्तराखंड में बहुत काम हुआ है. पीएम मोदी ने इस बारे में नजीर से जानकारी चाही. इस पर नजीर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड का शहद देखें तो अपने देश का शहद ज्यादा अच्छा है. यह दुनिया में नंबर वन है. कश्मीर के एकेशिया की मांग पूरी दुनिया में हैं. पहले इसके शहद की कीमत 400 रुपये किलो थी, लेकिन अब यह 800-1000 रुपये तक है. पीएम मोदी ने नजीर जैसे किसानों की तारीफ की और कहा कि इस तरह आप इस व्यवसाय में आगे बढ़ रहे हैं, आपकी हिम्मत को सलाम और आपके माता-पिता को भी प्रणाण.

यह भी पढ़ें- PM Modi को पुलवामा के इस किसान ने सुनाई दास्तां, बताया-मधुमक्खी पालन ने कैसे बदल दी जिंदगी

क्या कहा किसान ने?

नजीर ने बताया, 60 हजार रुपये की कमाई से हौसला बढ़ गया और मधुमक्खी के बक्से बढ़ाने की हिम्मत मिली. धीरे-धीरे करके आज 200 बक्से में मधुमक्खी पालन का काम करते हैं. इस 200 बक्सों को बढ़ाने में नजीर ने PMEG प्रोग्राम का सहारा लिया. इस स्कीम में 5 लाख रुपये की मदद मिली. इस पैसे की मदद से नजीर ने अपना शहद का काम बढ़ाया. इसके लिए पोर्टल शुरू किया और मेहनत करने से उनकी शहद का एक बड़ा ब्रांड बन गया. ब्रांड बनने के बाद ऑनलाइन हजारों किलो शहद बेचे. नजीर ने बताया कि उनकी वेबसाइट के जरिये 2023 में 5000 किलो शहद बिके हैं.

यह भी पढ़ें- पहले अनाजों की खेती से परिवार चलाना मुश्किल था, अब बागवानी से कमाते हैं 8-9 लाख रुपये   

पीएम का कश्मीर मिशन

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने मिशन कश्मीर अभियान में आज श्रीनगर पहुंचे. एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कुछ किसानों से बात की. मधुमक्खीपालक किसान नाजिम नजीर ने पीएम मोदी को बताया कि सरकारी स्कीम से उसे कैसे फायदा मिला है. किसान ने बताया कि सरकारी मदद से उसने दो बक्से की जगह 200 बक्से में मधुमक्खीपालन शुरू कर दिया जिससे उसे बहुत फायदा हो रहा है.

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लगभग सवा लाख लोग मौजूद रहे. इसमें एक थे पुलवामा जिले के नाजिर नजीर जो कि मधुमक्खी पालन करते हैं. नजीर पुलवामा जिले के साम्बूरा गांव से हैं जो खेती के साथ मधुमक्खी पालन के काम में लगे हैं. नजीर ने अपने जिले में इस काम में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है जिससे अन्य किसान भी प्रेरणा ले रहे हैं.

 

POST A COMMENT