बिजनौर में खेत में मिली किसान दंपति‍ की लाश, हत्‍या की आशंका पर पुलिस ने कही ये बात

बिजनौर में खेत में मिली किसान दंपति‍ की लाश, हत्‍या की आशंका पर पुलिस ने कही ये बात

नूरपुर के अब्दुल रहमानपुर गांव में खेत से किसान दंपति की लाश मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने चोरी के प्रयास में हत्या की आशंका जताते हुए शव पोस्टमार्टम को देने से इनकार किया. मौके पर पहुंचे SP ने लोगों को समझाया और शव कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिए है.

Advertisement
बिजनौर में खेत में मिली किसान दंपति‍ की लाश, हत्‍या की आशंका पर पुलिस ने कही ये बातखेत में किसान दंपति‍ का शव मिलने पर जुटी भीड़

उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में नूरपुर के गांव अब्दुल रहमानपुर में किसान दंपति‍ की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.  परिवार और ग्रामीणों ने चोरों द्वारा किसान दंपति की हत्‍या की आशंका जताई है. बताया गया कि किसान निपेंद्र अपनी पत्नी गीता के साथ बुधवार सुबह अपने खेत में चारा लेने के लिए गए थे, लेकिन दोपहर तक वह वापस नहीं लौटे. इतनी देर तक निपेंद्र के वापस न आने पर परिजनों ने खेत जाकर तलाश की, जहां पहुंचे तो उन्‍होंने देखा कि खेत में निपेंद्र की लाश कीचड़ में सनी पड़ी हुई. और शरीर पर किसी बारीक नुकीली वस्तु से हमला करने के निशान थे. 

इसके बाद परिजन निपेंद्र की लाश को खेत से घर पर उठाकर ले आए और जब घर पहुंचे तो पता लगा कि निपेंद्र की पत्नी भी वापस नहीं लौटी है, फिर उसकी भी तलाश की गई. गांव के लोग फिर दोबारा खेत में पहुंचे तो निपेंद्र की लाश मिलने वाली जगह से 100 मीटर दूर पत्नी गीता की भी कीचड़ में सनी हुई लाश मिली, उसके शरीर पर भी संघर्ष करने के निशान थे. 

गांववालों ने किया पुलिस का विरोध

इसके बाद परिजन उसकी भी लाश को उठाकर घर ले आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई एक साथ दो लोगों की लाश मिलने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए, लेकिन इससे पहले गांव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेकर जब लाश को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने मांग की कि पहले इन दोनों के हत्यारोपियों का पता लगाया जाए और डीएम एसपी को मौके पर बुलाया जाए. 

एसपी ने मौके पर पहुंच लोगों का समझाया

वहीं, एसपी ग्रामीण विनय कुमार भी आसपास के थानों की पुलिस फोर्स लेकर घटनास्‍थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. वहीं, किसान की हत्या का पता लगते ही किसान यूनियन के नेता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मृतकों के शव देने से इनकार कर दिया. किसान नेताओ ने कहा कि जब तक उनकी हत्या करने वाले बदमाशों का पुलिस पता नहीं लगाती, वे शव नहीं सौपेंगे. हालांकि, बाद में पुलिस ने शवों को कब्‍जे में ले लिया.

SP ने हत्‍या की आशंका पर कही ये बात

घटना के बाद से गांव में कई थानों की पुलिस जमा है और ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी हुई है. वहीं, एसपी बिजनौर अभिषेक झा का कहना है कि खेत में दंपति के शव मिले हैं. पुलिस ने फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों के शरीर पर जाहिरा कोई चोट के निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. गांव में चोरों द्वारा हत्या की बात की जा रही है, ऐसा कुछ अभी तक जांच में सामने नहीं आया है, फिर भी इसकी जांच की जा रही है. (संजीव शर्मा की रिपोर्ट)

POST A COMMENT