कानपुर में वैसे तो पुलिस कमिश्नर के एक से एक बड़े अधिकारी तैनात हैं, लेकिन यहां के दबंगों को उनका कोई भय नहीं है. तभी तो कानपुर के उत्तरीपुरा मंडी में दो दबंग भाइयों ने एक किसान को वसूली न देने पर सजा दी. मंडी में जब दबंग भाई किसान को पीट रहे थे तो वहां मौजूद अन्य किसान इन दबंग भाइयों के आगे नहीं आए, जिसके बाद दोनों दबंग किसान को बुरी तरह पीटने के बाद वहीं घायल अवस्था में छोड़कर चले गए. खास बात यह है कि दोनों आरोपी भाई क्षेत्र के भाजपा विधायक राहुल बच्चा के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. ये फोटो अब वायरल हो रहे हैं, हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और घायल किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.
कानपुर के उत्तरीपुरा में एक मंडी लगती है. इस मंडी में क्षेत्र के दबंग भाई अमित वर्मा और सुमित वर्मा दोनों किसानों से वसूली करते हैं. कल यानी 30 जुलाई को शाम 5:00 बजे काकू पूर इलाके का किसान नीरज सिंह मंडी में सामान लेने आया था. तभी दोनों दबंग भाइयों ने उससे वसूली के पैसे मांगे, तो उसने पैसे देने से मना कर दिया है. इसी बात पर वो इतना नाराज हो गए की गाली-गलौज करने लगे. नीरज ने गाली देने पर मना किया तो एक भाई ने नीरज को पीछे से पकड़ लिया और दूसरे भाई ने लाठी लेकर नीरज को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया. नीरज बचाने के लिए चिल्लाता रहा लेकिन इन गुंडों के आगे कोई आगे नहीं बढ़ा.
इस दौरान नीरज जमीन पर गिर गया उसके बाद भी दोनों उस पर लाठी चलता रहे. नीरज को हाथ-पैर और सिर पर बुरी तरह से चोट लगी. नीरज को पीटने के बाद दोनों भाई धमकी देते हुए चले गए. दोनों भाइयों में कहा कि अगर किसी ने उस किसान कि सहायता की तो उसका भी अंजाम यही होगा. कुछ देर बाद नीरज के परिवार वाले मौके पर आए तो नीरज को मोटरसाइकिल पर अस्पताल लेकर गए, जहां से उसको कानपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अमित वर्मा सुमित वर्मा के कई फोटो क्षेत्र के भाजपा विधायक राहुल बच्चा के साथ सामने आए हैं. हालांकि इस मामले पर भाजपा विधायक राहुल बच्चा से कहा कि हम लोग राजनीतिक लोग हैं और कार्यक्रमों में वह सामने आ जाते हैं, हमारे वह करीबी नहीं है हमने पुलिस से खुद कहा है कि वह कड़ी कार्रवाई करे. साथ ही घायल किसान को को भी हमने इलाज में सहायता देने की बात कही है.
इस मामले में नीरज के चचेरे भाई विकास सिंह की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ 307 की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस मामले पर एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है आरोपियों ने पैसे के लेनदेन में किसान नीरज के साथ मारपीट की है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घायल को भर्ती कराया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today