Bihar: बर्खास्त संविदाकर्मियों की बहाली जारी, राजस्व महा-अभियान में मिले 44 लाख से ज्यादा आवेदन

Bihar: बर्खास्त संविदाकर्मियों की बहाली जारी, राजस्व महा-अभियान में मिले 44 लाख से ज्यादा आवेदन

शनिवार को 692 अपीलों को मंजूरी दी गई, जबकि इससे पहले शुक्रवार को 550, गुरुवार को 546 और बुधवार को 502 और संविदाकर्मियों को बहाली की मंजूरी मिली थी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा सबसे पहले 54 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों का अपील अभ्यावेदन स्वीकार किया गया था. इसके बाद क्रमवार 167, 402, 200, 111 एवं 401 अपील अभ्यावेदनों को मंजूरी दी गई है. 

Advertisement
Bihar: बर्खास्त संविदाकर्मियों की बहाली जारी, राजस्व महा-अभियान में मिले 44 लाख से ज्यादा आवेदनबिहार में संविदा कर्मियों की बहाली जारी

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की दो बड़ी पहलों में एक ओर बर्खास्त विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की बहाली का क्रम जारी है, वहीं दूसरी ओर राजस्व महा–अभियान को जबरदस्त सफलता मिल रही है. शनिवार को आई जानकारी के अनुसार बर्खास्त संविदा कर्मियों में अब तक 3625 कर्मी पुनर्बहाल हो चुके हैं. वहीं कुछ आवदेनों पर कार्रवाई जारी है. विभाग द्वारा दिए गए अपील अभ्यावेदन के विकल्प के बाद बड़ी संख्या में बर्खास्त कर्मियों ने वापसी की इच्छा जताई है. इन कर्मियों ने अपना अपील अभ्यावेदन जमा किया है. 

हजारों की तादाद में मिले आवेदन 

जहां बड़ी तादाद में कर्मी बहाल हो चुके हैं तो वहीं 3069 अपील अभ्यावेदनों पर कार्रवाई जारी है. जिन संविदा कर्मियों का अपील अभ्यावेदन मंजूर किया गया है, उनमें से शुक्रवार तक 2010 संविदाकर्मी सभी जिलों में अपने-अपने पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं. इस संख्या लगातार इजाफा हो रहा है.  विभाग ने 12 सितंबर को इन कर्मियों को अपील करने का मौका दिया था. इसके बाद से विभागीय ई-मेल और ऑफिसेज में 12000 से ज्‍यादा आवेदन मिले हैं. इनमें से कई आवेदन दोबारा किए गए हैं, जिन्हें जांच के बाद मंजूरी दी जा रही है.

शनिवार को मिली मंजूरी 

शनिवार को 692 अपीलों को मंजूरी दी गई, जबकि इससे पहले शुक्रवार को 550, गुरुवार को 546 और बुधवार को 502 और संविदाकर्मियों को बहाली की मंजूरी मिली थी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा सबसे पहले 54 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों का अपील अभ्यावेदन स्वीकार किया गया था. इसके बाद क्रमवार 167, 402, 200, 111 एवं 401 अपील अभ्यावेदनों को मंजूरी दी गई है. 

वहीं दूसरी ओर जिन संविदा कर्मियों के अपील अभ्यावेदन प्रक्रिया में हैं, ऐसे संविदाकर्मियों की भारी भीड़ पटना हेडक्‍वार्ट्स पर उमड़ रही है. ई मेल पर अभ्यावेदन भेजने के बावजूद कई बर्खास्त सर्वेक्षणकर्मी अपर मुख्य सचिव कोषांग में भी आवेदन जमा कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल से बर्खास्त कर्मियों को दोबारा सेवा में आने का अवसर दिया गया है. इसका सकारात्मक असर हुआ है. 

राजस्‍व महाअभियान में उमड़ रहे लाखों 

विभाग के राजस्व महा–अभियान को भी व्यापक समर्थन मिला है. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाए गए इस अभियान में अब तक कुल 44 लाख 42 हजार 152 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से सबसे अधिक 33 लाख 34 हजार 352 आवेदन जमाबंदी में त्रुटि सुधार से जुड़े रहे. इसके अलावा ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए 5 लाख 68 हजार 751 आवेदन, उत्तराधिकार नामांतरण के लिए 2 लाख 92 हजार 020 आवेदन और बंटवारा नामांतरण हेतु 2 लाख 47 हजार 029 आवेदन आए हैं.

विभाग का कहना है कि महा–अभियान की अवधि पूरी होने के बाद भी ये सेवाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी. दाखिल–खारिज पोर्टल और परिमार्जन प्लस पोर्टल के जरिए लोग पहले की तरह 24 घंटे सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT