राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसी खबर आई है, जहां वीडियो बनाने पर पुलिस वाले ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया. दरअसल, जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के बड़ौदाकान गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की विधवा महिला की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से खेत को ट्रैक्टर से जुताई कर दी. इस दौरान मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महिला ने जब लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों का वीडियो बना रही थी. इस पर पुलिसकर्मी को गुस्सा आ गया और उसने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कठूमर थाना क्षेत्र के बडौदाकान में एक जमीन के विवाद में दो पक्षों में पहले से चल रहें मामले में शुक्रवार को खेतों में खड़ी फसलों पर एक पक्ष ने जबरन ट्रैक्टर चला दिया. इस पर पीड़ित पक्ष की महिला और उसके परिजनों ने विरोध किया. इस मामले की सूचना कठूमर पुलिस को मिली. इस पर पुलिस के पहुचने से पहले आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने विधवा महिला के पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. मामला शांत करने के लिए पहुंची पुलिस आरोपी पक्ष की साइड लेने लगी. इस पर विधवा महिला और उसके परिजन पुलिस का वीडियो बनाने लगे.
पुलिस के सामने विरोध बढ़ने लगा फिर इस दौरान पुलिस कर्मियों को गुस्सा आ गया. कठूमर थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने एक महिला को धप्पड़ मार दिया. पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारने के दौरान महिला का मोबाइल जमीन पर गिर गया. लेकिन पुलिस कर्मी की करतूत कैमरे में कैद हो गई. कुछ देर बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित पक्ष ने पुलिसकर्मी द्वारा की गई हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वहीं, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच लक्ष्मणगढ़ डिप्टी एसपी को दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today