पंजाब के उद्योग और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने राज्य के कुछ हिस्सों में काम करने आए प्रवासी मजदूरों के खिलाफ बढ़ती श्रमिकों को समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत में कहीं भी प्रवासी मजदूरों के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. पंजाबी भी दूसरे राज्यों में काम करते हैं और अपना व्यवसाय चलाते हैं. हालांकि, सभी हिंसक घटनाएं निंदनीय हैं और उनसे कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा.
बता दें कि होशियारपुर में एक मजदूर द्वारा पांच साल के बच्चे के साथ जघन्य अपराध किया गया, जिसके खिलाफ कुछ लोग प्रवासी मजदूरों को पंजाब से निकाल रहे हैं. दरअसल, होशियारपुर, रोपड़, नवांशहर, मोहाली, बठिंडा और मलेरकोटला की कुछ पंचायतों द्वारा बिना दस्तावेज़ वाले मजदूरों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने और उन्हें गांव छोड़ने के लिए कहा है.
अरोड़ा ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि राज्य में मजदूरों की कोई कमी नहीं होगी. इस बीच कई कृषि संघ, मजदूर संगठन भी प्रवासी मजदूरों के समर्थन में सामने आए हैं. कीर्ति किसान यूनियन ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने वाले अभियान का विरोध करने का आह्वान किया है और पंजाबियों से सतर्क रहने और इसका विरोध करने का आह्वान किया है. यूनियन के अध्यक्ष निर्भय सिंह धूडिके ने कहा कि प्रवासी मजदूर पंजाब की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
पंजाब खेत मजदूर यूनियन और ग्रामीण और कृषि मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने होशियारपुर में एक मजदूर द्वारा पांच साल के बच्चे के साथ किए गए जघन्य अपराध की निंदा की, लेकिन लोगों से सभी प्रवासियों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे अभियान को अस्वीकार करने और उसका विरोध करने का आग्रह किया.
आनंदपुर साहिब के नगर परिषद अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया है. जीता ने पुलिस और रोपड़ एसएसपी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बदमाशों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश और बिहार के तीर्थयात्रियों को पवित्र शहर से बाहर निकालने और उन्हें ट्रेनों में बिठाने का प्रयास किया. जीता ने बताया कि आनंदपुर साहिब में यह घटना 16 सितंबर की देर रात को हुई. उन्होंने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप देखीं, जिनमें कुछ उपद्रवी तख्त श्री केसगढ़ साहिब परिसर के अंदर उत्तर प्रदेश और बिहार के तीर्थयात्रियों को धमका रहे थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today