छत्तीसगढ़ में पाया गया अनोखा जानवर, बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह मजबूत होती है इसकी चमड़ी

छत्तीसगढ़ में पाया गया अनोखा जानवर, बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह मजबूत होती है इसकी चमड़ी

छत्तीसगढ़ के जंगल में पाया गया जानवर ऐसा ही है. इसे आर्माडिलो या इंद्र बसो कहा जाता है. इसके आकार को देखकर अगर आप यह सोचते हैं कि यह बेहद कमजोर और नाजुक होगा और इसे शिकारी आराम से अपना शिकार बना सकते हैं तो आप गलत हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में पाया गया अनोखा जानवर, बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह मजबूत होती है इसकी चमड़ीArmadilo, Animal Kingdom

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में एक ऐसा अनोखा जानवर पकड़ में आया है जिसकी खाल का उपयोग बुलेट प्रुफ जैकेट बनाने में किया जाता है. पकड़े गए इस जानवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस तरह से विलुप्त हो रहे प्रजाति के जानवर बेहद ही कम दिखाई देते हैं. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि यह जानवर कितना अजूबा और इसमें कितनी फूर्ति है. क्योंकि इस वीडियों में दिखाया गया है कि किस प्रकार से यह जानवर मात्र कुछ सेकेंड में ही तेजी से जमीन खोदकर उसमें समा जाता है. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गौरतलब है कि इस दुनिया में ऐसे कई जानवर हैं जिनके पास खास खूबियां होती हैं. इस वजह से वो अन्य जानवरों से अलग होते हैं. छत्तीसगढ़ के जंगल में पाया गया जानवर ऐसा ही है. इसे आर्माडिलो या इंद्र बसो कहा जाता है. इसके आकार को देखकर अगर आप यह सोचते हैं कि यह बेहद कमजोर और नाजुक होगा और इसे शिकारी आराम से अपना शिकार बना सकते हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि. आर्माडिलो के पास एक ऐसा ‘कवच’ होता है, जो ‘बुलेट प्रूफ जैकेट’ से कम नहीं होता है. इसकी चमड़ी बेहद ही सख्त होती है, जो इसे शिकारियों से बचाती है. 

ये भी पढ़ेंः ओडिशा में बाढ़ के कारण 'पानी' की तरह बहा पैसा, 2017-21 तक प्रतिवर्ष खर्च हुए 596 करोड़ रुपये

खतरा महसूस होने पर खुद को बॉल आकार में बदल देता है जानवर    

इतना ही नहीं आर्माडिलो अपने ऊपर होने वाले हमले को पहले ही भांपने में माहिर होता है. इसलिए जैसे ही कोई शिकारी जानवर इस पर हमला करता है वैसे ही वह अपने शरीर को समेट कर बॉल के आकार में ढाल लेता है. फिर शिकारी कितनी भी कोशिश करें, इसको खा नहीं सकता क्योंकि इसके शरीर के ऊपर लगा हुआ कवच ‘बुलेट प्रूफ जैकेट’ जितना ही मजबूत है. इस तरह आर्माडिलो शिकारी जानवरों को मात देता है. एमसीबी जिले में जो अनोखा जानवर पकड में आया है उसे आर्मडिलो कहा जा रहा है.  अधिकांश लोगों का कहना है कि ऐसे जानवरों की संख्या अब तेजी से कम हो रही है. एमसीबी जिले में ऐसा जानवर मिलना निश्चय ही आश्चर्य की बात है. 

ठंडी जगहों में पाया जाता है यह जानवर

चूंकि ये जानवर ठंडी जगह ज्यादातर पाये जाते हैं और वहां की मिट्टी के बीच इनका घर होता है. इनकी खासियत यह है कि ये चंद सेकेंड में ही कई फीट गड्डा खोद कर उसमें छिप जाते हैं. इनकी खाल इतनी मजबूत होती है कि कोई भी मार इन पर असर नही करती है. एक जानकारी के अनुसार इसके शरीर की गोलाकार और मजबूत संरचना उसे बुलेट की तरह सुरक्षित बनाती है. यह एक बेहद रोमांचक जीवनशैली का उदाहरण है जो हमें आश्चर्यचकित करता है. जिले में इसकी उपस्थिति से लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है जो तेजी से फैल भी रहा है.

ये भी पढ़ेंः  शिवराज सिंह ने की चने की बुवाई, ट्रैक्टर पर भी आजमाया हाथ, कही ये बड़ी बात

वन विभाग ने लिया अपने संरक्षण में

अपने तरह का नया जानवर पकड़ में आने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए उसके संरक्षण के लिये सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. विभाग के सूत्रों के अनुसार ऐसे जानवरों की जानकारी का और अध्ययन किया जाएगा ताकि इनके संरक्षण के लिये एक सकारात्मक पहल की जा सके. पकड़ा गया जानवर नर है या मादा इसकी भी पुष्टि नही हो पाई है.


 

POST A COMMENT