उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में अत्यधिक वर्षा और नदियों की स्थिति के चलते बाढ़ की आशंका को देखते हुए योगी सरकार ने अभी से कमर कस ली है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपदों के संवेदनशील गांवों में बाढ़ प्रबंधन एवं राहत व बचाव के लिए राहत चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते दिनों से प्रदेश के कतिपय जनपदों में अत्यधिक वर्षा हो रही है प्रदेश में हो रही वर्षा के दृष्टिगत जनपदों द्वारा बाढ़ प्रबंधन एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किया जाना है. उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त बाढ़ संवेदनशील ग्रामों में राहत चौपाल आयोजित किया जाना है.
इन चौपालों में जन समुदाय के लोगों व ग्राम प्रधान के साथ-साथ राजस्व, सिंचाई, पुलिस, स्वास्थ्य, पशुपालन, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, कृषि, ग्राम विकास, खाद्य एवं रसद विभाग एवं उर्जा विभाग आदि अन्य विभागों के क्षेत्रीय ग्राम स्तरीय कर्मचारी एवं प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे. राहत आयुक्त ने बताया कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य मुख्यतः आपदाओं से होने वाली हानियों को रोकना/न्यूनीकृत करना तथा ग्रामीण स्तर तक आम जनमानस को संभावित बाढ़ के दुष्प्रभाव से बचाना, भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का समर्थन किया जाना है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: इन 10 राज्यों में आज भारी वर्षा की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम विभाग का पूर्वानुमान
राहत आयुक्त ने निर्देश दिए कि जनपद में आयोजित ग्राम स्तरीय राहत चौपालों में जिलाधिकारी द्वारा कम से कम पांच राहत चौपाल, अपर जिलाधिकारी द्वारा कम से कम 10 राहत चौपाल, उप जिलाधिकारी द्वारा कम से कम 15 राहत चौपाल, तहसीलदार द्वारा कम से कम 20 राहत चौपाल में व्यक्तिगत रूप से प्रतिभाग करें.
राहत चौपाल के फायदे
उन्होंने नायब तहसीलदार एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्र के सभी राहत चौपालों में प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिए. राहत आयुक्त ने कहा कि संभावित बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील गांव के प्रत्येक मजरे में राहत चौपाल प्राथमिकता के आधार पर आयोजित करें तथा चौपाल में सर्वप्रथम ग्रामवासियों से उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष रूप से राजस्व कर्मी जो आपदा राहत हेतु सीधे तौर पर उत्तरदायी होते हैं, जैसे- स्थानीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार आदि का परिचय ग्राम वासियों से कराएं, जिससे ग्रामवासियों को यह जानकारी रहेगी कि किसी भी आपदा के समय उन्हें किससे संपर्क करना है.
इसे भी पढ़ें- एक तरफ बाढ़ में डूबा उत्तर भारत, दूसरी तरफ इस राज्य में हर तरफ बिखरा सूखा, पढ़ें ये रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ रोधी कार्यों के संबंध में उपस्थित जनसमुदाय को बताएं, साथ ही प्रबंधों की सुरक्षा हेतु क्या व्यवस्थाएं की गई हैं, यह भी प्रतिभागियों को सूचित करें. (लखनऊ से नवीन लाल सूरी की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today