बाजार में मुर्गी के दाम चौंकना लाजिमी है. अगर दिल्ली-एनसीआर के बाजार की बात करें तो यहां कई सब्जियों के दाम 25 से 30 रुपये किलो तक बिक रहा है. जबकि मुर्गी का दाम भी सब्जियों के पास ही चल रहा है. मुर्गी के यह चौंकाने वाले रेट सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं दूसरे शहरों में भी हैं. लेकिन दुकानदार चालाकी करते हुए उससे सस्ता बेचने के बजाए महंगे ब्रॉयलर चिकन में मिक्स कर बेच रहे हैं. लेकिन मुर्गी के बारे में थोड़ी सी जानकारी रखकर आप दुकानदार से सस्ती खरीद सकते हैं.
30 दिन में ब्रॉयलर चूजा 900 से 1150 ग्राम का हो जाता है, जो तंदूरी चिकन में इस्तेमाल होता है. ब्रॉयलर चिकन के रेट उसके वजन के हिसाब से तय होते हैं. ब्रॉयलर चिकन जितना भारी होता है उसके रेट उतने ही कम होते हैं. अकेले गाजीपुर, दिल्ली मंडी से रोजाना 5 लाख ब्रॉयलर मुर्गों की सप्लाई होती है.
अगर दिल्ली से सटे हरियाणा के पानीपत में 22 रुपये किलो, करनाल में 20, बरवाला में 20 रुपये किलो तक मुर्गी बिक रही है. जबकि मध्य प्रदेश के जबलपुर में 45 और इंदौर में 42 रुपये किलो बिक रही है. यूपी के झांसी में 45 रुपये बिक रही है. इसी तरह से दूसरे शहरों में भी मुर्गी 20 से 45 रुपये किलो तक बिक रही है. इस मुर्गी का वजन भी पौने दो किलो तक है.
CIRG के डायरेक्टर ने डायबिटीज समेत 6 बीमारियों में फायदेमंद बताया बकरियों का दूध
यूपी पोल्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली ने किसान तक को बताया कि बाजार में 20 से 45 रुपये किलो तक बिक रही मुर्गी लेयर बर्ड है. यह अंडा देने वाली मुर्गी होती है. जब यह मुर्गी अंडा देना कम कर देती है तो पोल्ट्री फार्म वाले इसे बाजार में सस्तें दामों पर बेच देते हैं. क्योंकि एक वक्त ऐसा आता है जब इस मुर्गी के रखरखाव और खानपान पर अंडे की कीमत से ज्यादा खर्चा आता है. जब भी ऐसा होता है तो इसे बेच दिया जाता है. इस मुर्गी का पालन इस तरह से किया जाता है कि खासतौर पर फरवरी-मार्च में यह अंडा देने के अपने दो सीजन पूरे कर चुकी होती है. इससे ज्यादा यह अंडा देती भी नहीं है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट अनिल शाक्या का कहना है कि बाजार में सस्ती मुर्गी खासतौर पर फरवरी और मार्च में आती है. क्योंकि इस दौरान यह अंडा देना कम कर देती है और इसे बाजार में बेच दिया जाता है. लेकिन, चिकन बेचने वालों की चालाकी के चलते इसका फायदा आम ग्राहकों को नहीं मिल पाता है. दुकानदार इस सस्ती मुर्गी को चिकन के रूप में खाए जाने वाले महंगे ब्रॉयलर चिकन में मिलाकर बेच देते हैं. मौजूदा वक्त में ब्रॉयलर चिकन का रेट 180 रुपये किलो से लेकर 220 रुपये तक चल रहा है.
इंटीग्रेटेड फार्मिंग का कमाल, बकरी और मुर्गियों को साथ पालकर ऐसे बढ़ा सकते हैं मुनाफा
ये भी पढ़ें-
बकरे के मीट कारोबार में नहीं आएगी मंदी, CIRG के डायरेक्टर ने बताई ये वजह
CIRG: किसान की पसंद से ज्यादा दूध देने वाला बच्चा दे रही हैं बकरियां, जानें कैसे
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today