गाय का प्रतीकात्मक फोटो. फोटो क्रेडिट-किसान तकदेश में यूपी और राजस्थान दो ऐसे राज्य हैं जहां सबसे ज्यादा छुट्टा पशु सड़क और मैदान में घूम रहे हैं. इस मामले में यूपी दूसरे नंबर पर है. छुट्टा पशुओं से सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान है तो सड़क पर चलने वाले और खेती करने वाला किसान. हाल ही में इस मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक फरमान जारी किया है. यूपी के सभी जिलाधिकारी (डीएम) को कहा गया है कि वो छुट्टा घूमने वाले पशुओं को गौशाला तक पहुंचाएं. वहीं लखनऊ के डीएम ने अपने अफसरों की डयूटी सड़क पर पशुओं की फोटो खींचने में लगाई है.
रात तीन घंटे तक अधिकारी फोटो खींचने का काम करेंगे. जबकि इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में छुट्टा पशुओं को इलेक्ट्रो निक सर्विलांस में शामिल करने पर सुनवाई चल रही है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा कमेटी योजना तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें- बैम्बू का ऐसा म्यूजियम नहीं देखा होगा आपने, 43 तरह के बांस से बने आइटम रखे हैं यहां
एडवोकेट केसी जैन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. इसी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कमेटी को सड़कों की इलेक्ट्रोनिक निगरानी करने के आदेश जारी किए हैं. केसी जैन ने किसान तक को बताया कि कमेटी की कई बैठक हो चुकी हैं. कमेटी अब कार्य योजना तैयार कर रही है. इसी के चलते ही अक्टूमबर में फिर से एक बैठक होने जा रही है. इस मामले में सड़कों पर घूमने वाले छुट्टा पशुओं के मुद्दे को उठाया गया है.
छुट्टा पशुओं से बहुत एक्सीडेंट हो रहे हैं. साथ ही यह सरकार से यह मांग भी की जाएगी कि एक्सीडेंट के आंकड़े पेश करने के दौरान एक्सीडेंट की वजह भी सामने लाई जाएं. कमेटी से मांग की गई है कि सड़कों की इलेक्ट्रोनिक निगरानी में पशुओं को भी शामिल किया जाए. ऐसी व्यवस्था हो कि कैमरों से सड़क पर पशुओं के झुंड देखने के बाद उन्हें वहां से हटाने के इंतजाम हों.
ये भी पढ़ें- 80 फुट हाइट और मोटाई के चलते इसे कहां जाता है विशाल बांस, जानें इसकी खासियत
पशुपालान और डेयरी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 11.84 लाख पशु छुट्टा घूम रहे हैं. राजस्थान में ये आंकड़ा 12.72 लाख पर है. अब अगर यूपी के जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा छुट्टा पशु चित्रकूट में 68.8 हजार पशु और महोबा में 61.7 हजार छुट्टा पशु घूम रहे हैं. अब अगर लखनऊ की बात करें जहां अफसरों की डयूटी पशुओं के फोटो खींचने पर लगाई गई है तो वहां 23 हजार छुट्टा पशु यहां-वहां घूम रहे हैं. गोंडा में 52 हजार और बांदा में ये आंकड़ा 47 हजार पर है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today