चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में 17 से 19 फरवरी तक 3 दिवसीय ‘‘जलवायु परिवर्तन के दौर में कृषि से खाद्य सुरक्षा और स्थिरता’’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति और सम्मेलन के मुख्य संरक्षक प्रो. बी.आर कांबोज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद होंगे. साथ ही, नेशनल एग्रीकल्चरल हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट (NAHEP) के राष्ट्रीय को-ओर्डिनेटर डॉ. पी. रामासुंदरम विशिष्ट अतिथि होंगे.
इस महासम्मेलन में कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जर्मनी, उज्जबेकिस्तान, फिलिपींस और पोलैंड सहित अनेक देशों से आए विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे. सम्मेलन में कुल 12 विषय निर्धारित किए है, जिनमें विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे और पोस्टर के माध्यम से ज्ञान का आदान-प्रदान होगा. सम्मेलन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और स्थिरता के लिए भविष्य में होने वाले अनुसंधान की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस के पाहुजा ने बताया कि सम्मेलन में कुल 1350 वैज्ञानिक, शोधार्थी, किसान और उद्योगपति शामिल होंगे, जिनमें मुख्य रूप से जापान से वैज्ञानिक प्रो. टाकुरो शीनानो रेडियोएक्टिव सीजियम ट्रांसफर फ्रॉम एग्रीकल्चरल सॉइल टू क्रॉप्स, उज्जबेकिस्तान से प्रो. डिलफूजा पी. जभोरवा, इन्फ्लुएंस ऑफ बॉयोचार एप्लीकेशन ऑन ग्रोथ एंड फिजियोलॉजिकल प्रॉपर्टीज एंड सॉइल एन्जाइमेटिक एक्टिविटीज, आस्ट्रेलिया से डॉ. केदर, अधिकारी जेनेटिक वेरियशन एक्जिस्ट फॉर हीट टॉलरेंस इन फाबा बीन और डॉ. सूर्यकांत एडवांस टेक्नोलॉजिस एंड साइंटिफिक इनोवेशन फॉर ब्रिडिंग क्लाइमेट रेजिलियंट क्रॉप्स, जर्मनी से डॉ. एंड्रिज बोरनर दॉ कंजरवेशन एंड यूटिलाइजेशन ऑफ प्लांट जेनेटिक रिर्सोसिस और डॉ. मेनफ्रेड, क्लाइमेट रेजिलिएंट एंड एग्रीकल्चर 2025-2050 : क्लाइमेट रेसिटेंट क्रॉप्स प्लस फोसिल फ्यूल फ्री फारमिंग
इस कार्यक्रम में पोलैंड से डॉ. लुकाज ड्रेवनिक कन्सट्रक्टिड वेटलैंडस फॉर एग्रीकल्चरल रन ऑफ ट्रीटमेंट और डॉ. कुमार प्रणव प्लांट ग्रोथ प्रोमोटिंग बैक्टीरिया एंड फाइटोरेमेडिएशन, स्वीडन से डॉ. मोनिका बागा जीनोमिक्स स्ट्रेटेजिज टू अंडरस्टेंड एंड इप्रूव फिल्ड सरवाइवल इन ऑटोमन सिडिड सीरियल, यूनाइटेड किंगडम से प्रोफेसर रत्न यादव चैलेंजिज एंड ऑपोरच्युनिटिज फॉर मीटिंग दॉ नीड्स ऑफ 21 फस्ट सेंचुरी प्लांट ब्रिडिंग, कनाडा से डॉ. रविंद्र नाथ छिबर प्लसिज इम्पोरटेंट कोन्ट्रीब्यूटर्स टू इम्प्रूवड ह्यूमन हेल्थ न्यूट्रिशनल सिक्योरिटी एंड सस्टेनएबल और अमेरिका से डॉ. अशोक कुमार धवन क्लाइमेट चेंज एज सेलेक्शन प्रेसर : एक्ट्रापोलेशन फ्रॉम इवोलुशन ऑफ शुगरकेन एंड अदर सी फॉर प्लांट विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today