scorecardresearch
हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, कंवर पाल को मिला कृषि, पशुपालन और मछली पालन का जिम्मा

हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, कंवर पाल को मिला कृषि, पशुपालन और मछली पालन का जिम्मा

नायब सैनी ने 12 मार्च को हरियाणा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. तब उनके साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसमें उन्होंने एक कैबिनेट सदस्य समेत सात स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों को टीम में शामिल किया था. इसमें सात को पहली बार मंत्री बनाया गया. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लोकसभा चुनाव के बाद करनाल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

advertisement
Nayab Singh Saini Nayab Singh Saini

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, युवा सशक्तीकरण, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, खान एवं भूविज्ञान, विदेशी सहयोग अपने पास रखा है. पिछली सरकार में अनिल विज गृह मंत्री थे. उन्हें नायब सैनी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. 12 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कुरूक्षेत्र से सांसद और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. हरियाणा में यह घटनाक्रम जेजेपी के बीजेपी से अलग होने के बाद सामने आया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विभागों के बंटवारे में जेपी दलाल को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है.

नायब सैनी बने हरियाणा के 13वें मुख्यमंत्री

नायब सैनी ने 12 मार्च को हरियाणा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. तब उनके साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसमें उन्होंने एक कैबिनेट सदस्य समेत सात स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों को टीम में शामिल किया था. इसमें सात को पहली बार मंत्री बनाया गया. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लोकसभा चुनाव के बाद करनाल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. यह सीट पूर्व सीएम मनोहर लाल के इस्तीफे से खाली हुई है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में आज हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है. इसमें कौन-कौन हैं शामिल आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव खत्म होने तक लागू रह सकती है प्याज की निर्यात बंदी, किसान कल ले सकते हैं बड़ा फैसला

हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा

मुख्यमंत्री नायब सिंह- गृह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, युवा सशक्तीकरण, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, खान एवं भूविज्ञान, विदेशी सहयोग.

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल- कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, मत्स्य पालन, विरासत एवं पर्यटन, संसदीय कार्य

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा- उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, चुनाव

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह- ऊर्जा एवं जेल

कैबिनेट मंत्री जय प्रकाश दलाल- वित्त, नगर एवं ग्राम नियोजन, अभिलेखागार

कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल- सार्वजनिक स्वास्थ्य, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), वास्तुकला

कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, नागरिक उड्डयन

राज्य मंत्री सीमा त्रिखा- स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा

राज्य मंत्री महिपाल ढांडा- विकास एवं पंचायतें, सहयोग

राज्य मंत्री असीम गोयल- परिवहन, महिला एवं बाल विकास

राज्य मंत्री डॉ अभय सिंह यादव- सिंचाई एवं जल संसाधन, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण

राज्य मंत्री सुभाष सुधा- शहरी स्थानीय निकाय, सभी के लिए आवास

राज्य मंत्री बिशम्बर सिंह- सामाजिक न्याय, एससी और बीसी कल्याण और अंत्योदय (सेवा), मुद्रण और स्टेशनरी

राज्य मंत्री संजय सिंह- पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवन, खेल

आपको बता दें सभी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी में गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं खट्टर सरकार में गृह मंत्रालय अनिल विज के पास था.