scorecardresearch
मुजफ्फरनगर में गरजे सीएम योगी, बोले- चौधरी साहब को कभी सम्मान नहीं दे पाया इंडी गठबंधन

मुजफ्फरनगर में गरजे सीएम योगी, बोले- चौधरी साहब को कभी सम्मान नहीं दे पाया इंडी गठबंधन

सीएम योगी ने कहा कि विकास तब सार्थक है, जब सुरक्षा होगी. सुरक्षा के मुद्दे पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. बेटी, व्यापारी व किसान की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को दस बार सोचना होगा कि परिणाम क्या होगा. 

advertisement
सीएम योगी ने कहा कि आपका वोट सही पार्टी के साथ गया तो अराजकता समाप्त हुई (File Photo) सीएम योगी ने कहा कि आपका वोट सही पार्टी के साथ गया तो अराजकता समाप्त हुई (File Photo)

Muzaffarnagar News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है. उन्हें यह सम्मान बहुत पहले मिलना चाहिए था, लेकिन किसान पिछली सरकारों के एजेंडे में नहीं था. इंडी गठबंधन आखिरकार क्या कर रहा था. 2004 से 2014 के कार्यकाल में यह लोग चौधरी साहब को सम्मान नहीं दे पाए. भारत मां के सपूत चौधरी चरण सिंह कहते थे कि देश के विकास का रास्ता खेत-खलिहान से होकर जाता था. उन्होंने कहा कि चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने से यूपी गौरवान्वित हुआ है, क्योंकि यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व का निर्वहन करके उन्होंने जनता को विकास की नई धारा से जोड़ने का कार्य किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को ये बात कहीं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के पक्ष में लोगों से संवाद किया.

निजी ट्यूबवेल ऑपरेटरों को फ्री बिजली

सीएम योगी ने कहा कि विकास तब सार्थक है, जब सुरक्षा होगी. सुरक्षा के मुद्दे पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. बेटी, व्यापारी व किसान की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को दस बार सोचना होगा कि परिणाम क्या होगा. वर्षों से मांग थी कि निजी ट्यूबवेल ऑपरेटरों को फ्री बिजली मिले, हमने 2600 करोड़ रुपये इस बजट में दिए हैं. सोलर पैनल भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. 

मुजफ्फरनगर में महीनों लगता था कर्फ्यू 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर को बदल सकता है. वोट जब गलत हाथों में जाता था तो मुजफ्फरनगर में महीनों कर्फ्यू लगता था. आपका वोट सही हाथों में गया तो मुजफ्फरनगर कर्फ्यू नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है. गलत वोट से पश्चिमी उप्र को अराजकता की भट्टी में झोंककर यहां की सुरक्षा को खतरे में डाला जाता था. लोग यहां आने से डरते थे. आपका वोट सही पार्टी के साथ गया तो अराजकता समाप्त हुई और आस्था को सम्मान मिला. पिछली सरकार ने कर्फ्यू-अराजकता दी, लेकिन आज हम नए माहौल में बढ़ रहे हैं. यूपी में अब तक 18 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण की सुविधा उपलब्ध हुई है. इंडी गठबंधन वालों के लिए फैमिली फर्स्ट है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के लिए नेशन फर्स्ट है. 

ये भी पढ़ें-

यूपी के इस शहर में 15 अप्रैल से मुर्गीपालन की मिलेगी ट्रेनिंग, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस और शर्तें