केन्द्र सरकार की लगातार कोशिश है कि फिश और बफैलो मीट की तरह से पोल्ट्री प्रोडक्ट का भी एक्सपोर्ट बढ़े. ऐसा नहीं है कि हमारे देश में पोल्ट्री प्रोडक्ट का उत्पादन कम है. असल में क्वालिटी के चलते अंडे-चिकन का उतना एक्सपोर्ट नहीं हो पाता है जितना मीट और फिश का होता है. इसी कमी को दूर करने के लिए केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने पोल्ट्री फार्मर के साथ मिलकर एक पहल शुरू की थी. ये पहल थी डिजीज फ्री कंपार्टमेंट जोन. अभी तक चार राज्यों में 26 जोन घोषित किए जा चुके हैं.
विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) ने खुद इन पर मुहर लगाई है. पोल्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि इसके बाद से ही अंडों का एक्सपोर्ट बढ़ना शुरू हो गया है. इस वित्त वर्ष में पहले नौ महीने के आंकड़े ने बीते साल के आंकड़े को छू लिया है. अब ये आंकड़ा करीब 12 सौ से लेकर 14 सौ करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Dairy Milk: अब डेयरी सेक्टर में उठी MSP की मांग, सरकार ऐसे बढ़ा सकती है पशुपालकों की कमाई
पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो साल 2021-22 में 529 करोड़ रुपये का पोल्ट्री प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हुआ था. हालांकि कोरोना के बाद साल 2022-23 में ही ये आंकड़ा डबल यानि 1081 करोड़ पर पहुंच गया था. हालांकि सात साल के रिकॉर्ड में ये पहला मौका था जब पोल्ट्री एक्सपोर्ट ने एक हजार करोड़ के आंकड़े को पार किया था. अब वित्त वर्ष 2023-24 की जो रिपोर्ट आ रही है उसके मुताबिक इस वित्त वर्ष के नौ महीने यानि दिसम्बर तक पोल्ट्री एक्सपोर्ट 1074 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि साल खत्म होने में अभी तीन महीने बाकी हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सपोर्ट का ये आंकड़ा 12 सौ से लेकर 14 सौ करोड़ के आंकड़े पर पहुंच सकता है.
केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी सचिव अलका उपाध्याय ने हाल ही में पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी कि पोल्ट्री एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं. बायो सिक्योरिटी को लेकर इस बैठक में बड़ी चर्चा हुई थी. इससे पहले सचिव ने डिजीज फ्री कंपार्टमेंट जोन को लेकर अभियान शुरू करवाया था. यही वजह है कि इस अभियान के बाद ही साल 2006 में बर्ड फ्लू का महाराष्ट्र में पहला केस आया था वहीं से इसका सफाया शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: Dairy Ghee: आने वाले दिनों में ब्रिटेन बन सकता है भारतीय घी का बड़ा खरीदार, जाने डिटेल
आज महाराष्ट्र के सतारा में दो और पुणे में 11 जगहों को डिजीज फ्री कंपार्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. मतलब यहां के अंडे-चिकन में कोई बीमारी नहीं है. इसी तरह से कुल 26 डिजीज फ्री कंपार्टमेंट जोन घोषित किए गए थे. इसमे छत्तीसगढ़ में छह जगहों पर और तमिलनाडू में पांच जगहों पर बर्ड फ्लू फ्री अंडा और चिकन बिक रहा है. वहीं यूपी के सहारनपुर में एक जोन घोषित किया गया है. तमिलनाडु के नमक्कल से बड़ी संख्या में अंडा एक्सपोर्ट होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today