Egg Facts: कहां से आता है सबसे ज्यादा अंडा, ये 5 राज्य हैं अव्वल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Egg Facts: कहां से आता है सबसे ज्यादा अंडा, ये 5 राज्य हैं अव्वल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

केन्द्रीय मत्सय, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के प्रति व्यक्ति के हिस्से में हर साल 95 अंडे आते हैं. जबकि आंध्रा प्रदेश में प्रति व्यक्ति 501, तेलंगाना 442 और तमिलनाडू में 273 अंडे प्रति व्यक्ति के हिस्से में आते हैं. हालांकि देश का लक्ष्य 180 अंडे प्रति व्यक्ति का है. 

Advertisement
Egg Facts: कहां से आता है सबसे ज्यादा अंडा, ये 5 राज्य हैं अव्वल, पढ़ें पूरी रिपोर्टफाइल फोटो- फोटो क्रेडिट-किसान तक

किसी भी वक्त आसानी से और सस्ता मिलने वाला खाने का आइटम है आमलेट है. सस्ता इस मायने में कि 15 से 20 रुपये वाले किसी भी नाश्ते में इससे ज्यादा प्रोटीन नहीं मिलेगा. हमारे देश में बीते साल प्रति व्यक्ति 95 अंडे खाए गए थे. दूसरे देशों को देखते हुए बेशक यह आंकड़ा कम है लेकिन अच्छी बात यह है कि ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अंडा खपत के मामले में हम कम हैं, लेकिन अंडा उत्पादन में हमारा देश विश्व की सूची में तीसरे नंबर पर है. 

अंडा उत्पादन के मामले में देश के पांच राज्य एक तरफ और देश के बाकी राज्य एक तरफ हैं. अकेले पांच राज्य ऐसे हैं जहां देश के कुल अंडा उत्पादन का 64.56 फीसद अंडा उत्पादन होता है. आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना में प्रति व्यक्ति सबसे ज्या‍दा अंडे उपलब्ध हैं. अंडे को बढ़ावा देने के लिए नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) संडे हो या मंडे, रोज खाएं अंडे सरीखे विज्ञापन भी चला रही है.  

ये भी पढ़ें- Egg Expiry Date: अब बिना तोड़े करें पता अंडा खराब है या सही? ऐसे चेक होगी एक्सपायरी डेट  

जानें 5 राज्यों के अंडा उत्पादन के बारे में 

केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय की साल 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल देश में करीब 13 हजार करोड़ अंडों का उत्पादन हुआ था. इसमे से अकेले 64.56 फीसद यानि करीब 7.5 हजार करोड़ अंडों का उत्पादन सिर्फ 5 राज्यों आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ही हुआ था. रिपोर्ट की मानें तो आंध्रा प्रदेश में 20.41 फीसद अंडे, तमिलनाडू में 16.08 फीसद और तेलंगाना 12.86 फीसद, पश्चिम 8.84 और कर्नाटक में  6.38 फीसद अंडों का उत्पादन हुआ था. 

हरियाणा-महाराष्ट्र भी 7 सौ करोड़ से ज्यादा करते हैं अंडा उत्पादन

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडू, पश्चिीम बंगाल और कर्नाटक के बाद 5 फीसद से ज्यादा अंडा उत्पादन करने वाले राज्यों में हरियाणा और महाराष्ट्रा हैं. पोल्ट्री फार्मर मनीष शर्मा के अनुसार देश में 28 करोड़ से ज्यादा मुर्गियां अंडे की डिमांड को पूरा करती हैं. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि साल 2025-26 तक अंडा देने वाली मुर्गियों की संख्या 32 से 33 करोड़ तक हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार बोली अब बिना एसी गाड़ी के अंडा नहीं होगा ट्रांसपोर्ट, पढ़ें पूरी डिटेल 

यूपी पोल्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली अकबर का कहना है कि डायटिशियन और डॉक्टर के मुताबिक हर एक इंसान को कम से कम दो अंडे रोजाना खाने चाहिए. कम से कम और आसान डाइट में अंडे से ज्यादा प्रोटीन किसी और चीज में नहीं मिल सकता है.

चलते-फिरते, मेट्रो ट्रेन में या बस में बैठकर आराम से खाए जाने वाला अंडा ही है. मेट्रो सिटी की तेज रफ्तार जिंदगी में सबसे आसानी से मिलने और बनने वाला नाश्ता भी अंडा ही है. अंडे की खपत बढ़ने से जहां लोगों की हैल्थ बनेगी वहीं पोल्ट्री कारोबार भी देश की अर्थ व्यवस्था में और ज्यादा योगदान देगा. 

POST A COMMENT