राजस्‍थान-बंगाल में गेहूं के दाम 3 हजार के पार, जानिए अन्‍य राज्‍यों में क्‍या है मंडी भाव

राजस्‍थान-बंगाल में गेहूं के दाम 3 हजार के पार, जानिए अन्‍य राज्‍यों में क्‍या है मंडी भाव

विभ‍िन्‍न राज्‍यों की मंडियों में अच्‍छी आवक के बीच गेहूं के दाम अच्‍छे बने हुए है. राजस्‍थान और बंगाल में कीमतें 3000 रुपये के पार दर्ज की गईं. यूपी और अन्‍य राज्‍यों में भी गेहूं के दाम एमएसपी के आसपार हैं, लेकिन किसानों को बढ़‍िया मुनाफा हो रहा है. जानिए गेहूं का मंडी ताजा भाव...

Advertisement
राजस्‍थान-बंगाल में गेहूं के दाम 3 हजार के पार, जानिए अन्‍य राज्‍यों में क्‍या है मंडी भावगेहूं का मंडी भाव (फाइल फोटो)

कई राज्‍यों में गेहूं की खरीद चल रही है. बंपर पैदावार के कारण बाजार में नई आवक की भरमार है. यूपी, राजस्‍थान, बंगाल, पंजाब समेत कई राज्‍यों में मंडियों में किसानों को गेहूं के बढ़‍िया दाम मिल रहे हैं. इनमें भी राजस्‍थान और बंगाल की कुछ मंडियों में कीमतें एमएसपी के काफी ऊपर हैं. यहां कीमतें 3000 और 3450 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं. केंद्र सरकार की ओर से गेहूं के लिए 2425 रुपये प्र‍ति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. ऐसे में गेहूं की कुछ खास किस्‍मों पर किसानों को तगड़ा मुनाफा मिल रहा है. साथ ही अन्‍य किस्‍मों के भाव भी एमएसपी के आसपास ही हैं. ऐसे में जानिए विभ‍िन्‍न राज्‍यों में गेहूं क्‍या भाव चल रहा है… 

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी  वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
कपासन लोकवन 2400 2800 2600
कोटा अन्‍य 2400 2555 2550
मालपुरा अन्‍य 2300 2411 2355
मंडावरी अन्‍य 2300 2493 2415
मनोहर थाना 147 एवरेज 2425 2550 2487
नोखा अन्‍य 2578 2725 2652
ओसियां-मथानियां लोकल 2600 3000 2800
सूरतगढ़ अन्‍य 2500 2545 2535
उदयपुर फर्मी 3250 3450 3350
हनुमानगढ़ अन्‍य 2576 2578 2578

राजस्‍थान में गेहूं की सबसे ज्‍यादा कीमत उदयपुर अनाज मंडी में दर्ज की गई, जहां फर्मी वैरायटी/ग्रेड का गेहूं 3250 से लेकर 3450 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका.

बंगाल की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी  वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आसनसोल कल्‍याण 2750 3050 2800
बिशुनपुर (बांकुड़ा) सोनालिका 2800 3200 3000
बोलपुर सोनालिका 2500 2600 2550
दुर्गापुर कल्‍याण 2750 3000 2865
दुर्गापुर अन्‍य 2500  2700 2600

बंगाल में गेहूं की सबसे ज्‍यादा कीमत बिशुनपुर की मंडी में दर्ज की गई यहां अधि‍कतम कीमत 3200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची. हालांकि, मॉडल कीमत 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल ही रही. 

पंजाब की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी  वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अहमदगढ़ 147 एवरेज 2425 2430 2425
बरीवाला HD 2329 2425 2425 2425
बिलगा अन्‍य 2425 2425 2425
फिरोजपुर सिटी 147 एवरेज  2425  2425  2425
जलालाबाद अन्‍य  2425  2425  2425

पंजाब की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी के समान और 5-10 रुपये ही ऊपर रहा. मॉडल कीमत एमएसपी के बराबर अटकी रही.

यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी  वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अकबरपुर दड़ा 2400 2500 2470
बछरांवा दड़ा 2425 2450 2425
दादरी दड़ा 2430 2480 2450
इटावा दड़ा 2400 2470 2450
फैजाबाद दड़ा 2200 2300 2290

यूपी में किसानों को एमएसपी के आसपास देखी जा रही है. कुछ मंडियों में दाम थोड़े अध‍िक देखने को मिल रहे हैं.

POST A COMMENT