Wheat Mandi Price: छत्तीसगढ़ की मंडी में 1700 रुपये क्विंटल बिका गेहूं, किसानों का बुरा हाल

Wheat Mandi Price: छत्तीसगढ़ की मंडी में 1700 रुपये क्विंटल बिका गेहूं, किसानों का बुरा हाल

छत्तीसगढ़ की मंडियों में 26 मार्च को गेहूं की कीमतें गिरकर 1700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं. ये गिरती कीमतें किसानों के लिए गंभीर चिंता का कारण बन गई हैं. लगातार घटती कीमतों ने स्थानीय किसानों की आर्थिक स्थिति को काफी प्रभावित किया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ की मंडी में 1700 रुपये क्विंटल बिका गेहूं, किसानों का बुरा हालगेहूं का मंडी भाव

छत्तीसगढ़ की मंडियों में 26 मार्च को गेहूं की कीमतें गिरकर 1700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं. गेहूं के गिरते रेट किसानों के लिए गंभीर चिंता का कारण बन गए हैं. लगातार घटती कीमतों ने स्थानीय किसानों की आर्थिक स्थिति को काफी प्रभावित किया है. कई किसान अपने उत्पादों को सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर हैं, जिससे उनका नुकसान बढ़ता जा रहा है. इस स्थिति ने एक बार फिर गेहूं उत्पादन में लगी मेहनत और लागत के बीच बढ़ते अंतर को उजागर किया है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है गेहूं का भाव.

26 मार्च को छत्तीसगढ़ मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का भाव न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अंबिकापुर 2350 2350 2350
बैकुंठपुर 2300 2300 2300
बारमकेला 2007 2007 2007
भाटापारा 2463 2562.5 2538
गंडई 2000 2000 2000
केशकल 2500 2500 2500
पंडरिया 2000 2000 2000
प्रतापपुर 2300 2300 2300
रायपुर 1715 2015 2015
तखतपुर 2800 2800 2800

मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की रायपुर मंडी की बात करें तो यहां गेहूं का न्यूनतम भाव मात्र 1715 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम भाव की बात करें तो तखतपुर मंडी में यह 2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: इस राज्य सरकार ने 4 रुपये लीटर बढ़ाए दूध के दाम, सीधे किसानों के खाते में आएंगे पैसे

26 मार्च को गुजरात मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अमीरगढ़ 2300 3110 2600
बयाद 2500 2750 2625
भेसन 2000 2500 2250
भिलोदा 2475 3125 2800
बोरसाद 2425 2750 2437.5

गुजरात मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव इस वक़्त 2000 रुपये प्रति क्विंटल भेसन मंडी में दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो भिलोदा मंडी में 3125 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार जाएगी और फिर कभी नहीं आएगी, राकेश टिकैत का सीएम मान पर बड़ा हमला

26 मार्च को एमपी मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बहुत 2326 2457 2398
अजयगढ़ 2500 2515 2500
अलीराजपुर 2400 2500 2500
अंजाद 2525 2550 2550
अनूपपुर 2400 2400 2400
अशोकनगर 2100 3370 2550
बड़वानी 2605 2605 2605
बागली 2448 2450 2450
बैकुंठपुर 2460 2515 2500
भिंड 2537 2537 2537

26 मार्च को महाराष्ट्र मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
आरनी 2400 2799 2500
अमरावती 2800 3000 2900
बीड 2620 2852 2755
भिवापुर 2450 2600 2525
चिकली 2325 2950 2600
देउलगांव 2400 2550 2550
देवाला 2400 2600 2530
धामनगांव 2300 2600 2500
धुले 2425 2960 2750
मुंबई 3000 6000 4500

महाराष्ट्र में गेहूं के बाजार भाव की बात करें तो धामणगांव में न्यूनतम भाव 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं मुंबई में गेहूं किसानों को अच्छा मुनाफा हुआ. मुंबई के बाजार में गेहूं का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

POST A COMMENT