9 April Onion Price: लगातार 7वें दिन नहीं बढ़ी प्याज की कीमत, 200 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा है भाव

9 April Onion Price: लगातार 7वें दिन नहीं बढ़ी प्याज की कीमत, 200 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा है भाव

अब किसानों को प्याज की उपज को बाजार समितियों में बहुत कम कीमतों पर बेचना पड़ रहा है. आपको बता दें गुजरात की दाहोद मंडी में लगातार पिछले 7 दिनों से प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की जा रही है है जिस वजह से किसानों में नाराजगी है. किसानों का कहना है कि प्याज कि कम कीमत मिलने से लागत भी नहीं निकल पाती है.

Advertisement
लगातार 7वें दिन नहीं बढ़ी प्याज की कीमत, 200 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा है भावप्याज का मंडी भाव

प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने में देरी ने किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया. आखिरकार 22 मार्च को सरकार ने इस शुल्क को हटाने का निर्णय लिया, लेकिन इस फैसले को 1 अप्रैल से लागू किया गया. इस देरी का सीधा असर किसानों के प्याज के दामों पर पड़ा है. अब किसानों को प्याज की उपज को बाजार समितियों में बहुत कम कीमतों पर बेचना पड़ रहा है. आपको बता दें गुजरात की दाहोद मंडी में लगातार पिछले 7 दिनों से प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की जा रही है है जिस वजह से किसानों में नाराजगी है. किसानों का कहना है कि प्याज कि कम कीमत मिलने से लागत भी नहीं निकल पाती है. जिस वजह से उन्हें नुकसान उतना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या है भाव.

9 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाराहाट 2600 3000 2800
जहाझारपुर 2400 2600 2500
जयनगर 3800 4000 3900
ताजपुर 2100 2200 2200

ये भी पढ़ें: Seafood Export: 19 हजार करोड़ डॉलर के वर्ल्ड सीफूड मार्केट पर भारत की नजर, 180 लाख टन है उत्पादन 

9 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अहमदाबाद 700 1400 1250
आनंद 1000 2000 1500
अंकलेश्वर 1200 1500 1300
भावनगर 560 1305 935
भुज 1000 1800 1400
बिलिमोरा 1500 2000 1800
दाहोद 200 1500 1000

9 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अंबाला 810 1580 1250
बहादुरगढ़ 1000 2000 1500
बरवाला 1500 1500 1500
छछरौली 900 3000 1700
गनौर 2400 2500 2500
गोहाना 1000 2500 1200
गुडगांव 1000 2000 1500

9 अप्रैल को यूपी की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अलीगढ़ 1500 1650 1580
इलाहाबाद 1650 1700 1685
अमरोहा 1500 1620 1570
आनंदनगर 2200 2400 2300
बलिया 1580 1650 1620
बाँदा 1330 1480 1400
बांगरमऊ 1750 1850 1800
बाराबंकी 1700 1800 1750
बड़ौत 1600 1750 1680
बरेली 1750 1800 1780

ये भी पढ़ें: 13 अप्रैल तक के लिए पूसा ने जारी की एडवाइजरी, मौसम के आधार पर किसानों के लिए सलाह

POST A COMMENT