Crop Advisory: 13 अप्रैल तक के लिए पूसा ने जारी की एडवाइजरी, मौसम के आधार पर किसानों के लिए सलाह

Crop Advisory: 13 अप्रैल तक के लिए पूसा ने जारी की एडवाइजरी, मौसम के आधार पर किसानों के लिए सलाह

अनाज भंडारण से पहले गोदाम को साफ कर लें और अनाज को सुखा लें. अनाज में नमी 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. गोदाम को अच्छी तरह साफ कर लें. छत या दीवारों पर दरारें हों तो उन्हें भरकर ठीक कर लें. बोरियों को 5 प्रतिशत नीम के तेल के घोल से उपचारित करें.

Advertisement
13 अप्रैल तक के लिए पूसा ने जारी की एडवाइजरी, मौसम के आधार पर किसानों के लिए सलाहजल्द कर लें गेहूं की कटाई

किसानों को हर तरह की परेशानी और नुकसान से बचाने के लिए पूसा ने कृषि एडवाइजरी जारी की है. जिसकी मदद से किसान इन उपायों को आजमा कर न केवल फसलों को खराब होने से बचा सकते हैं बल्कि आर्थिक नुकसान से भी बच सकते हैं.

भंडारण से पहले करें ये काम

अनाज भंडारण से पहले गोदाम को साफ कर लें और अनाज को सुखा लें. अनाज में नमी 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. गोदाम को अच्छी तरह साफ कर लें. छत या दीवारों पर दरारें हों तो उन्हें भरकर ठीक कर लें. बोरियों को 5 प्रतिशत नीम के तेल के घोल से उपचारित करें. बोरियों को धूप में सुखाएं. इससे कीड़ों और अन्य बीमारियों आदि के अंडे और लार्वा नष्ट हो जाएंगे. किसानों को सलाह दी जाती है कि कटी हुई फसल और अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें. 

पकी हुई गेहूं फसल की कर लें कटाई

इस मौसम में पकी हुई गेहूं की फसल की कटाई करना उचित है. किसानों को कटी हुई फसल को बांधकर ढक देना चाहिए अन्यथा तेज हवा या तूफान के कारण फसल एक खेत से दूसरे खेत में जा सकती है. मड़ाई के बाद अनाज को भण्डारित करने से पहले अच्छी तरह सुखा लें.

ये भी पढ़ें: करनाल: घोषित तारीख के 8 दिन बाद शुरू हुई गेहूं खरीद, विधायक और मेयर को खुद पहुंचना पड़ा मंडी

खड़ी फसल और सब्जियों में सिंचाई

इस सप्ताह तापमान में वृद्धि की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे खड़ी फसलों और सब्जियों में आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करें. सिंचाई सुबह या शाम को करें जब हवा की गति कम हो.

पछेती गेंहू में खाद का छिड़काव

तापमान बढ़ने की संभावना को देखते हुए पछेती गेंहू फसल में 2 % पोटेशियम नाइट्रेट या 0.2% म्यूरेट ऑफ़ पोटाश उर्वरक का घोल बना कर फसल पर छिडकाव करें ताकि बढ़ते तापमान के प्रभाव को कम किया जा सकें.

ये भी पढ़ें: 10, 20 नहीं पूरे 50 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी, फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाकर सरकार को लगाया करोड़ों रुपये का चूना

मिर्च और बैंगन की फसल के लिए सलाह

अधिक तापमान से टमाटर, मिर्च और बैंगन की फसलों को बचाने के लिए किसानों को सलाह दी जाती है कि 2 % नेफ़थलीन एसिटिक एसिड (NAA) का घोल खड़ी फसलों फर छिडकाव करें ताकि फलों के विकास में कोई दिक्कत न हो.

मूंग की उन्नत किस्में

मूंग की फसल की बुआई के लिए किसान उन्नत बीजों की बुआई करें. मूंग की किस्मों जैसे पूसा विशाल, पूसा रत्न, पूसा-5931, पूसा बैसाखी, पीडीएम-11, एसएमएल-32, एसएमएल-668, सम्राट की बुआई से पहले बीजों को फसल विशेष राइजोबियम और फास्फोरस घुलनशील जीवाणुओं से उपचारित करें. बुआई के समय खेत में पर्याप्त नमी होना जरूरी है.

POST A COMMENT