भारतीय मूंगफली आयात पर लगाए गए प्रतिबंध को जल्द ही इंडोनेशिया समाप्त करने वाला है. दरअसल, इंडोनेशिया की ओर से भारतीय मूंगफली के आयात पर रोक लगाने के कारण बढ़े गतिरोध को खत्म करने के लिए एक इंडोनेशियाई टीम इस महीने के अंत में भारत का दौरा करने वाली है. बता दें कि एफ्लाटॉक्सिन पाए जाने की रिपोर्ट के बाद, इंडोनेशिया ने 3 सितंबर से भारतीय मूंगफली का आयात बंद कर दिया था.
'बिजनेस लाइन' के मुताबिक, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अध्यक्ष अभिषेक देव ने कहा है कि इंडोनेशिया ने भारत के पत्र का जवाब दिया है और जल्द ही टीम भेज रहा है. वहीं, एक व्यापार विश्लेषक ने कहा कि इंडोनेशियाई टीम के भारत दौरे के बाद इंडोनेशिया संभवतः भारतीय मूंगफली का आयात दोबारा शुरू कर देगा. ऐसा तब होगा जब टीम उत्पादकों और निर्यातकों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रियाओं और काम से संतुष्ट होगा.
इंडोनेशियाई टीम संभवतः निर्यात के लिए मूंगफली के प्रसंस्करण का निरीक्षण करेगी. व्यापार सूत्रों ने बताया कि एपीडा ने सितंबर के पहले पखवाड़े में मूंगफली के आयात पर रोक लगाने के संबंध में इंडोनेशियाई संगरोध प्राधिकरण (आईक्यूए) से संपर्क किया था. लेकिन प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद निर्यातकों ने इंडोनेशिया द्वारा इसकी उपस्थिति की सूचना देने में की गई देरी पर आपत्ति जताई.
निर्यातकों ने कहा कि भारत से मूंगफली आयात के मुद्दे को संभालने में इंडोनेशिया के कम से कम दो मुद्दे रहे हैं. एक आईक्यूए ने तीन महीने बाद खेपों में एफ्लाटॉक्सिन की समस्या की सूचना दी.एफ्लाटॉक्सिन को जहरीला माना जाता है. वहीं, दूसरा मुद्दा यह है कि निर्यातकों का कहना है कि इंडोनेशिया के परीक्षण मानक विश्व व्यापार संगठन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं हैं.
इंडोनेशिया भारत के मूंगफली निर्यात का एक-तिहाई हिस्सा आयात करता है. पिछले वित्त वर्ष में भारत द्वारा निर्यात किए गए कुल 7.46 लाख टन मूंगफली में इंडोनेशिया ने 2.77 लाख टन का आयात किया था. विश्लेषक ने कहा कि इंडोनेशिया द्वारा मूंगफली आयात पर रोक लगाने से भारत को इन दो महीनों में 410 करोड़ का नुकसान हो सकता है.
देश के कुछ हिस्सों में खरीफ मूंगफली की कटाई शुरू हो जाने के बाद से भारतीय निर्यातक शिपमेंट फिर से शुरू करने के लिए उत्सुक हैं. बता दे कि तिलहन का औसत मूल्य अब लगभग 4,885 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,263 रुपये है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today