दिवाली पर 11 दिन बंद रहेंगी प्याज मंडियां, किसानों पर पड़ेगी दोहरी मार

दिवाली पर 11 दिन बंद रहेंगी प्याज मंडियां, किसानों पर पड़ेगी दोहरी मार

महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियां 11 दिनों तक रहेंगी बंद, किसान संघ ने फैसले को बताया अन्यायपूर्ण, कहा- किसानों पर दोहरी मार. प्याज के गिरते दाम के बीच किसानों के लिए बुरी खबर.

Advertisement
दिवाली पर 11 दिन बंद रहेंगी प्याज मंडियां, किसानों पर पड़ेगी दोहरी मारप्याज की एमएसपी पर खरीद

दिवाली के त्योहार को देखते हुए महाराष्ट्र की अलग-अलग प्याज मंडियों को 11 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे किसानों के साथ किया गया अन्याय बताया है.

भरत दिघोले ने कहा, "किसान दिन-रात मेहनत कर प्याज उगाते हैं, और जब वे बेचने आते हैं तो मंडी उनके मुंह पर बंद होने का तमाचा मार देती है. यह अन्याय सालों से चल रहा है, जो अब बंद होना चाहिए." उन्होंने मंडियों के अनुशासन पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

दिघोले ने कहा कि मंडी समितियां किसानों की मेहनत और उपज पर चलती हैं, न कि किसी के निजी स्वामित्व में होती हैं. इसलिए नीलामी लंबे समय तक बंद करना अनुचित है और ऐसा कदम सिर्फ त्योहारों के मुख्य दिनों तक ही सीमित होना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि जो मंडी समितियां किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

प्याज किसान दोहरी मार झेल रहे हैं

भरत दिघोले ने कहा कि किसान पहले ही कम दामों से परेशान हैं और मंडियां बंद होने के कारण, बाद में प्याज की अधिक आवक से दाम और गिर जाएंगे. उन्होंने चेताया कि यह स्थिति किसानों की आर्थिक हालत को और बिगाड़ सकती है. सरकार को चाहिए कि वह प्याज मंडी के संचालन और पारदर्शिता के लिए एक ठोस नीति बनाए.

लासलगांव कृषि उपज मंडी - 16 अक्टूबर 2025 रिपोर्ट

  • कुल प्याज की आवक: 17,222 क्विंटल
  • ग्रीष्मकालीन प्याज नीलामी: 1,169 बैच
  • लाल प्याज नीलामी: 0

ग्रीष्मकालीन प्याज मूल्य (रु./क्विंटल):

  • न्यूनतम: 400 रुपये
  • अधिकतम: 1,480 रुपये
  • सामान्य: 1,075 रुपये

अन्य अनाजों के मूल्य (रु./क्विंटल)

  • सोयाबीन: 2,400 – 4,251 रुपये (सामान्य 4,141 रुपये)
  • गेहूं: 2,500 – 2,880 रुपये (सामान्य 2,641 रुपये)
  • मूंग: 4,000 – 10,000 रुपये (सामान्य 9,500 रुपये)
  • मक्का: 800 – 2,000 रुपये (सामान्य 1,891 रुपये)
  • उरद: 3,000 – 6,001 रुपये (सामान्य 5,500 रुपये)
  • अन्य दलहन और अनाजों के मूल्य भी स्थिर रहे.

टमाटर की आवक (15 अक्टूबर 2025)

  • न्यूनतम: 30 रुपये
  • अधिकतम: 381 रुपये
  • सामान्य: 291 रुपये

किसानों के लिए जारी एक महत्वपूर्ण सूचना में कहा गया है कि कृषि उपज बेचने के बाद भुगतान तत्काल नकद में ही लें. कोई देरी या बकाया न स्वीकारें. यदि भुगतान संबंधी कोई शिकायत हो, तो 24 घंटे के भीतर मंडी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराएं.

POST A COMMENT