Mandi Bhav: खुदरा बाजार में 48 रुपये किलो बिक रहा प्याज, जानें मंडियों में क्या है कीमत
हाल के दिनों में प्याज की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस समय खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 48 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो आम आदमी के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है. इसके साथ ही मंडियों में प्याज की कीमतों में क्या बदलाव आ रहे हैं और इसके पीछे क्या बड़ी वजहें हैं, इस पर भी चर्चा हो रही है.
भारत में प्याज की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 48 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. ऐसे में देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज की कीमत, आइए जानते हैं.