6 May Onion Price: कहीं 5000 रुपये तो कहीं 200 रुपये क्विंटल बिक रहा प्याज, जानें अपने शहर के मंडी का हाल 

6 May Onion Price: कहीं 5000 रुपये तो कहीं 200 रुपये क्विंटल बिक रहा प्याज, जानें अपने शहर के मंडी का हाल 

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में मंडियों में कीमतें एक जैसी नहीं हैं. इस असमानता की वजह से किसान जहां घाटे में जा रहे हैं, वहीं व्यापारियों और उपभोक्ताओं को भी इसका असर झेलना पड़ रहा है. प्याज की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो मौसम, भंडारण की सुविधा और सरकार की नीतियां इसकी कीमतों में भारी फर्क ला रही हैं.

Advertisement
कहीं 5000 रुपये तो कहीं 200 रुपये क्विंटल बिक रहा प्याज, जानें अपने शहर के मंडी का हाल प्याज का मंडी भाव

प्याज की कीमतों में इस समय देशभर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कहीं यह 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है, तो कहीं किसान इसे मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल में बेचने को मजबूर हैं. ऐसे हालात ने न सिर्फ किसानों की कमर तोड़ी है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी उलझन में डाल दिया है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में मंडियों में कीमतें एक जैसी नहीं हैं. इस असमानता की वजह से किसान जहां घाटे में जा रहे हैं, वहीं व्यापारियों और उपभोक्ताओं को भी इसका असर झेलना पड़ रहा है. प्याज की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो मौसम, भंडारण की सुविधा और सरकार की नीतियां इसकी कीमतों में भारी फर्क ला रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

6 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाराहाट 1800 2200 2000
जयनगर 2300 2500 2400
शिवहर 1800 2200 2000

6 मई को बिहार के बाराहाट और शिवहर मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो जयनगर मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक जारी, जानिए MSP के मुकाबले कितना है ताजा भाव

6 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बहुत 180 502 502
अष्ट 352 1001 1001
बदनावर 500 1030 505
भोपाल 1000 1000 1000
इछावर(एफ एंड वी) 260 1100 905
इंदौर 713 994 994

मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की सबसे कम कीमत बहुत मंडी में दर्ज की गई, यहां न्‍यूनतम भाव 180 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबिक सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम भाव इछावर मंडी में 1100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 

ये भी पढ़ें: धान किसानों के लिए आया नया दानेदार कीटनाशक, दो खतरनाक कीटों से करेगा फसल का बचाव

6 मई को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
भुसावल 800 1200 1000
चंद्रपुर 1200 1500 1400
चांदवड 301 1391 950
छत्रपति 350 1000 675
देवाला 150 1350 1180
कलवन 300 1455 1001

प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र में भी प्‍याज कीमतें कुछ खास नहीं हैं. यहां देवाला मंडी में न्‍यूनतम कीमत 150 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. जबकि‍ सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम कीमत चंद्रपुर मंंडी में 1500 रुपये प्रति क्विंटल रही.

POST A COMMENT