कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक जारी, जानिए MSP के मुकाबले कितना है ताजा भाव

कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक जारी, जानिए MSP के मुकाबले कितना है ताजा भाव

इस साल केंद्रीय पूल के लिए अनुमानित के मुकाबले खरीद अच्‍छी चल रही है. इस साल 30 अप्रैल तक हुई कुल गेहूं खरीद के आंकड़ों का जब पिछले साल की समान अवधि के साथ मिलान किया गया तो इसमें 24 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ोतरी देखी गई. जून तक खरीद में और वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में जानिए दो प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में ताजा मंडी भाव क्‍या चल रहा है…

Advertisement
कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक जारी, जानिए MSP के मुकाबले कितना है ताजा भावगेहूं का मंडी रेट (सांकेत‍िक फोटो)

देशभर में कई प्रमुख उत्‍पादक राज्‍यों में गेहूं की एमएसपी पर खरीद जारी है. कुछ राज्‍यों में इस महीने में खरीद प्रक्रिया समाप्‍त हो जाएगी तो कुछ में यह जून तक चलेगी. बीते दिन मध्‍य प्रदेश में सरकारी खरीद की प्रक्रिया खत्‍म हो गई. हालांकि, कुछ किसानों से फसल 9 मई तक खरीदी जाएगी. इस साल केंद्रीय पूल के लिए अनुमानित के मुकाबले खरीद अच्‍छी चल रही है. इस साल 30 अप्रैल तक हुई कुल गेहूं खरीद के आंकड़ों का जब पिछले साल की समान अवधि के साथ मिलान किया गया तो इसमें 24 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ोतरी देखी गई. ऐसे में जून तक खरीद में और वृद्धि देखने को मिलेगी. केंद्र ने इस सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. ऐसे में जानिए दो प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में ताजा मंडी भाव क्‍या चल रहा है…

6 मई को MP की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट मिल क्‍वालिटी 2412 2537 2488
आरोन शरबती 2601 3008 3008
अशोकनगर शरबती 2985  3440 3050
बदरवास शरबती 2440 2940 2675
बमोरा मिल क्‍वािलि‍टी 2446 2446 2446
बेगमगंज अन्‍य 2505 2752 2752
ब्‍यावरा लोकवन 2640 2640 2640
छिंदवाड़ा मिल क्‍वालिटी 2200 2745 2520
देवास अन्‍य 2134 2685 2570
गंजबसौदा शरबती 3005 3758 3060
हनुमना मिल क्‍वालिटी 2600 2600 2600
इंदौर मिल क्‍वालिटी 1760 2740 2575
खातेगांव अन्‍य 2200 2620 2510
कुरावर अन्‍य 2200 2790 2495
उज्‍जैन लोकवन 2520 2727 2536
विदिशा अन्‍य 2560 2708 2708

मध्‍य प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमत एमएसपी 2425 रुपये से ज्‍यादा रहीं. हालांकि, कुछ मंडियों में न्‍यूनतम कीमत एमएसपी से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन मॉडल कीमत ( जिस कीमत पर सबसे ज्‍यादा खरीद होती है) एमएसपी के आसपास ही देखी गई.

6 मई को यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
मोहम्‍मदी दड़ा 2120 2225 2170
बिल्‍सी दड़ा 2430 2500 2460
अजुहा दड़ा 2400 2460 2440
फर्रूखाबाद दड़ा 2430 2500 2465
जहानाबाद, फतेहपुर दड़ा 2400 2450 2425
लखीमपुर दड़ा 2400  2450  2425 
माधोगढ़ दड़ा 2400 2450 2425
मिर्जापुर दड़ा 2400 2445 2425
पूरनपुर दड़ा 2325 2410 2365
शामली दड़ा 2400 2470 2430
त‍िल्‍हर दड़ा 2425 2435 2430
उझनी दड़ा 2400 2500 2450
विशालपुर दड़ा 2450 2480 2460
खैर दड़ा 2400 2445 2430
बछरांवा दड़ा 2425 2450 2425
गोंडा दड़ा 2400 2500 2450

यूपी की मंडियों में भी गेहूं की कीमतें एमएसपी से ज्‍यादा ही रहीं. हालांकि इक्‍का-दुक्‍का मंडियों में कीमतें एमएसपी से थोड़ा नीचे दर्ज की गई.

POST A COMMENT